गन्ना किसानों का जालंधर-फगवाड़ा खंड पर अनिश्चितकालीन धरना शुरु

Punjab News
गन्ना किसानों का जालंधर-फगवाड़ा खंड पर अनिश्चितकालीन धरना शुरु

गन्ने की बढ़ी कीमतों से किसानों में आक्रोश, हाईवे पर गाड़ियों की लगी लंबी-लंबी कतारें

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। गन्ने का समर्थन मूल्य 380 रुपए से बढ़ाकर 450 रुपए प्रति क्विंटल करने और चीनी मिलों को चालू करने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) के सदस्यों ने मंगलवार को यहां धानोवाली गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के जालंधर-फगवाड़ा खंड पर अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया। यहां जुटे हजारों किसानों ने तंबू गाड़कर जालंधर और लुधियाना तथा जालंधर और नवांशहर के बीच सभी वाहनों की आवाजाही रोक दी। धरने के दोनों ओर बसों में यात्रा कर रहे सैकड़ों यात्रियों को बसें पकड़ने के लिए कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा। केवल राजमार्ग के किनारे सर्विस लेन आंशिक रुप से पारगमन के लिए उपलब्ध थीं। Punjab News

दोआबा किसान संघर्ष कमेटी से जुड़े किसानों ने जालंधर कैंट स्टेशन के पास धन्नोवाली रेलवे फाटक के पास राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। समिति के अध्यक्ष बलविंदर सिंह मल्ही नंगल ने कहा कि इस समय गन्ने की फसल पककर तैयार है, लेकिन राज्य सरकार ने न तो किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान किया है और न ही सरकार अभी तक चीनी मिलें चालू करने का नाम ले रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले 25 से 26 अक्तूबर तक चीनी मिलें चालू हो जाती थी लेकिन अब 21 नवंबर होने के बावजूद सरकार ने चीनी मिलें नहीं चलाई। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री पंजाब गुरमीत सिंह खुड्डियां ने उन्हें आश्वासन दिया था कि 16 नवंबर तक चीनी मिलों का काम शुरु कर दिया जाएगा, लेकिन इसके बावजूद राज्य सरकार ने अभी तक चीनी मिलों का काम शुरु नहीं किया है।

उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने अब भी कोई कार्रवाई नहीं की तो यह धरना-प्रदर्शन अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा और दोपहर में रेलवे लाइनों पर धरना देकर रेल यातायात भी ठप कर दिया जाएगा। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए, भारतीय किसान यूनियन (दोआबा) के मंजीत राय ने कहा कि उन्होंने बार-बार राज्य परामर्श मूल्य बढ़ाने का अनुरोध किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हमने आठ नवंबर को प्रस्तावित धरना और सरकार के आश्वासन पर स्थगित कर दिया था। हमें बताया गया है कि गन्ना आयुक्त ने बुधवार को एक बैठक बुलाई है, लेकिन हमें आमंत्रित नहीं किया गया है। हमें बताया जा रहा है कि कीमत के लिए एक अधिसूचना जारी की गयी है। बैठक के बाद बढ़ोतरी जारी कर दी जाएगी लेकिन हमारा धरना अनिश्चितकालीन है और तब तक जारी रहेगा जब तक हमें वह कीमत नहीं मिल जाती जिसकी हम मांग कर रहे हैं। Punjab News

उन्होंने कहा कि बीकेयू (उगराहां) और बीकेयू (राजेवाल) भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। राय ने कहा कि सभी किसान यूनियनों की एक बैठक होगी, जिसमें यह तय किया जाएगा कि क्या रेल यातायात भी अवरुद्ध किया जाना है। इसके अलावा कुछ किसान जालंधर में जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर एकत्र हुए लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने किसानों को जिला प्रशासकीय कॉन्प्लेक्स में प्रवेश नहीं करने दिया, जिसकी वजह से अब उन्होंने सड़क पर ही धरना लगा दिया है।

सीएम मान कल करेंगे किसानों से मुलाकात | Punjab News

जालंधर। अतिरिक्त जिला उपायुक्त वरिंदरपाल सिंह बाजवा ने जालंधर-लुधियाना राजमार्ग पर धरना दे रहे किसानों से बातचीत कर उन्हें धरना समाप्त करने की अपील की है। बाजवा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने धरना दे रहे किसानों से बुधवार को बैठक करने का समय दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों को यातायात में हो रही परेशानी को देखते हुए किसानों को धरना खत्म कर देना चाहिए।

यह भी पढ़ें:– दो चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here