तमंचे सहित युवक दबोचा, गांव में लहरा रहा था अवैध तमंचा

Bulandshahr
Bulandshahr तमंचे सहित युवक दबोचा, गांव में लहरा रहा था अवैध तमंचा

बुलन्दशहर (कपिल देव इन्सां) औरंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जिताका से पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचे सहित बंदी बना लिया। अभियुक्त को जेल भेजा गया है। पुलिस को ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि गांव जिताका में एक युवक होली पर तमंचा लहराते हुए घूम रहा है। एस आई अकरम खान ने हमराहों को साथ लेकर मौके पर पहुंचकर युवक को तमंचे सहित दबोच लिया। अभियुक्त ने अपना नाम आकाश कुमार पुत्र हेम सिंह बताया। अभियुक्त के कब्जे से 315बोर का अवैध तमंचा मय एक जिंदा कारतूस बरामद कर आर्म्स एक्ट में चालान कर जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here