नशे ने फिर ली युवक की जान, झाड़ियों में पड़ा मिला शव

Jaipur News
सांकेतिक फोटो

होली के दिन दवाई लेने के बहाने से घर से बाहर आया था युवक, माता-पिता की पहले हो चुकी मौत | Hisar News

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। Hisar News: महाराज अग्रसेन जिला नागरिक अस्पताल के समीप स्थित टीबी अस्पताल के पास एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक युवक की पहचान हिसार के बढ़वाली ढाणी निवासी हनी के रूप में हुई है। युवक हनी होली के दिन घर से ही घर से दवाई लेने के लिए नागरिक अस्पताल में आया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे लिया व पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया। एचटीएम थाना के एएसआई विनोद कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि टीबी अस्पताल के पास झाड़ियां में एक युवक की शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ है। Hisar News

जानकारी के अनुसार मृतक हनी नशा करने का आदी था। अब वह नशा छोड़ना चाहता था।इसी उद्देश्य के लिए वह दवाई लेने हेतु सिविल अस्पताल आया था। उसका नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा था। हनी के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। युवक होली वाले दिन घर से दवाई लेने के लिए नागरिक अस्पताल की तरफ आया था। लेकिन वह शाम को घर नहीं लौटा। बताया जा रहा है कि उसके साथ दो युवक साथ थे। होली की रात तक भी घर वापस न लौटने पर हनी के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। Hisar News

जांच अधिकारी ने बताया कि फिलहाल परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। ज्ञात रहे कि इससे पहले भी इसी एरिया में नशेड़ी युवकों के शव मिल चुके हैं। कई बार शव के पास से शराब की बोतल व नस में लगी सिरंज भी बरामद हुई है। गुजरी महल इलाके से लेकर टीबी अस्पताल के पीछे झाड़ियां ज्यादा होने की वजह से युवा नशा करने के लिए इस जगह का प्रयोग करते हैं। Hisar News

यह भी पढ़ें:– लठैतों ने बाइक सवार युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियों वायरल