Pehowa: शॉर्ट सर्किट से मकान में आग, लाखों का सामान स्वाहा!

Pehowa News

पिहोवा। गांव कलसा में देर रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक मकान में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पाकर डायल 112 एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। जिसके बाद कई घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। घटना के समय परिवार साथ के दूसरे मकान में सोया हुआ था। मकान मालिक सुरजीत ने बताया कि रात लगभग 12 से एक बजे उनके मकान में अचानक आग भभकने लगी। उनकी आंख खुली तो शोर मचाया। जिसे सुनकर आसपास के ग्रामीण मदद के लिए पहुंच गए। लोगों की मदद से उन्होंने बाड़े में बंधे पशुओं को खोलकर बाहर निकाल दिया। Pehowa News

बचाव की कार्रवाई में उनका पांव भी बुरी तरह झुलस गया। गांव की सरपंच के प्रतिनिधि सुखबीर ने बताया कि सुरजीत शर्मा एक सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं। आग लगने से मकान में जमा गेहूं, तूड़ी और अन्य सामान राख हो गया। इससे परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि परिवार की आर्थिक मदद की जाए ताकि इनका गुजारा हो सके। परिवार ने पूरे साल का खाने का गेहूं और अन्य जरूरी चीजें इसी मकान में रखी हुई थी। Pehowa News

Heavy Rain: भारी बारिश और तेज हवाओं से निमार्णाधीन पुल ढहा और 65 जिंदगियाँ…!