सुहानी सिरोही ने 12 वीं क्लास में स्कूल किया टॉप

New Delhi
New Delhi सुहानी सिरोही ने 12 वीं क्लास में स्कूल किया टॉप

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज़)। सुहानी सिरोही ने दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित संस्कृति स्कूल से इन्टरमिडिएट की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करके स्कूल टॉप किया। सुहानी सिरोही गाजियाबाद के नेशनल हाइवे-09 स्थित लेंड क्राफ्ट सोसायटी निवासी प्रतिष्ठित चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. गौरव सिरोही और डॉ निशी सिरोही की पुत्री है। सुहानी की दादी समाज सेवी एवं योग प्राचार्य डॉ० सरोज सिरोही ने बताया कि सुहानी की मेहनत रंग लाई। उसने 12 वीं क्लास में 98.5 फीसदी अंक प्राप्त कर,अपने स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया है। और हमरे परिवार का गौरव बढ़ाया है। परिवार की तरफ से उसे खूब आशीर्वाद देते हुए उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को पढ़ने में खास ध्यान देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here