जींद के सेवादारों ने किया ये पुनीत कार्य, बनें हर जगह प्रशंसा के पात्र!

Jind News
जींद के सेवादारों ने किया ये पुनीत कार्य, बनें हर जगह प्रशंसा के पात्र!

जींद (सच कहूँ न्यूज)। भीषण गर्मी के मौसम में भिवानी रोड पर एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र जींद के सेवादारों द्वारा ठंडे मीठे पानी की छबील लगाई गई। सेवादारों ने राहगीरों को ठंडा मीठा पानी पिलाकर उनकी प्यास बुझाई। इस अवसर पर 15 मैंबर मंगल इन्सां, आत्माराम इन्सां, सतबीर इन्सां, रमेश इन्सां, मिया सिंह इन्सां, बुधराम इन्सां, मा. बलराज इन्सां, सत्यनारायण इन्सां, सच कहूँ न्यूज एजेंसी होल्डर ईश्वर इन्सां मौजूद रहे। Jind News

15 मैंबर मंगल इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर अमल करते हुए साध संगत द्वारा प्याऊ मुहिम के तहत छबील लगाई गई है। गर्मी के मौसम में राहगीरों को ठंडा मीठा पानी पिलाया जा रहा है, इसके अलावा जीव जंतुओं के लिए भी सकोरे व दाना इत्यादि का प्रबंध किया गया है। Jind News

Weather Update Today: गर्मी के और भयंकर होंगे हालत, इन 4-5 दिनों में हो सकती है बारिश!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here