Vigilance Raid: सिविल अस्पताल बरनाला में विजीलेंस टीम की रेड

Barnala News
Vigilance Raid: सिविल अस्पताल बरनाला में विजीलेंस टीम की रेड

लैब में दो लोगों के टेस्ट संदिग्ध पाए गए | Barnala News

बरनाला (सच कहूँ न्यूज)। Vigilance Raid: स्थानीय जिला के सरकारी अस्पताल की डोप टेस्ट लैब में विजिलेंस टीम द्वारा अचानक रेड की गई। यह रेड गोपनीय सूचना के आधार पर की गई। इस दौरान की गई चेकिंग में दो लोगों के टेस्ट संदिग्ध पाए गए। विजिलेंस विभाग के इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह ने बताया कि, विजिलेंस की टीम द्वारा बरनाला के सरकारी अस्पताल में डोप टेस्ट लैब में औचक जांच की गई। इस बीच, हमने अपनी मौजूदगी में डोप टेस्ट के लिए आने वाले सभी लोगों का दोबारा टेस्ट किए हैं। इस चेकिंग के दौरान दो लोगों पर संदेह है, जिसकी हम जांच की जा रही है। यदि इस जांच के दौरान कोई प्रतिकूल परिणाम आता है तो उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। Barnala News

उन्होंने कहा कि इस लैब के बारे में एक खुफिया सूत्र के माध्यम से जानकारी मिली थी। जिसके बाद उन्होंने इसे विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के ध्यान में लाकर चेकिंग की है। उन्होंने कहा कि सिर्फ आज के लैब टेस्ट की ही जांच की जा रही है। अगर इसमें कोई भी व्यक्ति दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। Barnala News

यह भी पढ़ें:– आशा वर्करों ने किया डीसी दफ्तर का घेराव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here