Farmers News : टेल पर पानी न पहुंचने पर किसानों व जेई के बीच तीखी झड़प

Farmers News गोरीवाला(सच कहूँ/अनिल)। उपतहसील गोरीवाला में मंगलवार को बिज्जूवाली रकबे में से होकर बह रहे राजपुरा माइनर के किसानों ने कनिष्क अभियंता को माइनर पर बुलाकर पानी की स्थिति से अवगत करवाया। जिसको लेकर किसानों व जेई में सिंचाई पानी को लेकर बहस हो गई। किसानों का कहना है कि बिज्जूवाली रकबे में से होकर निकल रही राजपुरा माइनर के टेल के किसानों के पास पिछले 3 वर्षों से सिंचाई पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पा रहा है। जिसको लेकर किसान हर प्रकार से धरना प्रदर्शन कर विवश हो गए हैं। Sirsa News

टेल का किसान सिंचाई व पीने के पानी से अछूत है

उन्होंने सिंचाई विभाग के जेई को टेल पर बुलाकर स्थिति से अवगत करवाते हुए कहा कि टेल का किसान सिंचाई व पीने के पानी से अछूत है। जिस पर जेई ने किसानों की एक न सुनते हुए पीछे से ही पानी कम छोड़े जाने की बात दोहराई जाती रही। जिस पर भारी संख्या में टेल पर इकट्ठे हुए किसान जेई को साथ लेकर माइनर पर पहुंच गए। जैसे ही किसान व जेई माइनर के हेड पर पहुंचे तो उन्होंने राइट व लेफ्ट के मोघे में लगी 6 इंच की पाइप दिखाई।

जेई मौके पर पाइप बंद है कि बात अलापता रहा। जबकि 6 इंच की पाइप में पिछले काफी समय से निरंतर पानी चल रहा है। किसानों के बार-बार कहने पर भी जेई इस बात को मानने को तैयार नहीं था कि यह पाइप खुली है। यह रिसालिया खेड़ा वाटर वर्क्स की पाइप है। जबकि वाटर वर्क्स के लिए पाइप माइनर में पहले ही डाल ली गई है। जब किसानों ने पानी के बीच में खड़े होकर मौके पर जेई को दिखाया कि पाइप में से पानी पूरी तरह से बह रहा है तो इसी को लेकर जेई व किसानों में बहस शुरू हो गई। किसानों के उग्र रूप को देखते हुए जेई जगदीप सिंह ने कहा कि नहर की बंदी होने पर डाली गई पाइप को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। Sirsa News

किसान हुए उग्र तो जेई ने किसानों की बात मानी | Sirsa News

किसान इससे भी संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने बताया कि एक ओर पाइप टेल के किसानों के हिस्से के पानी में से रामगढ़ के जलघर के लिए भी पाइप डाली गई है,जबकि वह पाइप भी बिज्जूवाली, दारेवाला हिस्से के पानी में से न लेकर रामगढ़ के हिस्से के पानी में से पाइप लगाई जानी चाहिए थी। जिसको लेकर भी किसान कई बार इकट्ठे होकर गुहार लगा चुके हैं। किसानों ने उग्र रूप दिखाया तो जेई ने बिना किसी देरी के किसानों के बात को स्वीकार किया।

सिंचाई विभाग के जेई जगदीप सिंह ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जहां राजपुरा माइनर में 17 हिस्से पानी होना चाहिए वहां पीछे से केवल 14 हिस्से ही पानी छोड़ा जा रहा है। जिसके चलते टेल के किसानों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। पानी के मार्जन को पूरा करने के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है।

तीन साल से नहीं मिल रहा टेल के किसानों को पर्याप्त पानी | Sirsa News

सरपंच सुरेंद्र सुथार ने बताया कि पिछले गरीब 3 वर्षों से टेल के किसानों को पर्याप्त सिंचाई व पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। किसानों की समस्या वाजिब है। जहां टेल के किसानों के हिस्से में 10 हिस्से पानी आना चाहिए उन्हें केवल ढाई हिस्से ही पानी मिल पा रहा है। वहीं मौके में लगी पाइप भी पानी की पूर्ति को कम करने में बाधा बनी हुई है।

Farmer found a precious Diamond : किसान की खुली किस्मत, मिली ये बेशकीमती धातु!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here