पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार | Chhattisgarh News
सुकमा (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में ग्रामीणों ने जादू-टोने के शक में एक ही परिवार की तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की सामूहिक हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि रविवार को गांव के ही कुछ लोगों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। Chhattisgarh News
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला कोंटा के मुरलीगुड़ा कैंप के पास इटकल गांव का है। इस गांव के कुछ लोगों को पारिवारिक रूप से कुछ नुकसान हो रहा था। उन्हें शक था कि गांव का ही एक परिवार उनके ऊपर जादू-टोना कर रहा है। इसके बाद कुछ लोग एक घर में घुस गए और एक-एक कर तीन महिलाओं समेत कुल पांच लोगों को धारदार हथियार से वार कर उनकी जान ले ली। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मृतकों की पहचान मौसम कन्ना (60), मौसम बुच्चा (34), मौसम बिरी, करका लच्छी (43) एवं श्रीमती मौसम अरजो (32) के रूप में हुई है। सभी ग्राम एतकल थाना कोंटा जिला सुकमा के निवासी है। वहीं आरोपियों में सवलम राजेश (21), सवलम, कारम सत्यम (35), कुंजाम मुकेश (28), एवं पोड़ियाम एंका शामिल हैं। ये सभी ग्राम एतकल थाना कोंटा जिला सुकमा के निवासी है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी। Chhattisgarh News
Haryana News: सीएम कैंडिडेट को लेकर अनिल विज ने किया बड़ा दावा!















