छछरौली (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Chhachhrauli News: लघु सचिवालय बिलासपुर के सभागार में कपाल मोचन मेले से संबंधित कार्यों की निविदाएं, निविदाकारों व आमजनों के सामने पारदर्शिता के साथ खोली गई। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई गई। बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने इस मौके पर बताया महर्षि वेद व्यास की कर्मस्थली बिलासपुर में तीर्थराज कपाल मोचन में 11 नवंबर से 15 नवंबर 2024 तक लगने वाले प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक अंतरराज्यीय श्री कपाल मोचन, श्री आदि बद्री मेला 2024 के प्रबंधों को लेकर निविदाएं मांगी गई थी जिनको आज पारदर्शिता के साथ खोला गया। Yamunanagar News
उन्होंने कहा कि श्री कपाल मोचन मेले में देश के विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां के तीनों पवित्र सरोवरों कपाल मोचन सरोवर, ऋण मोचन सरोवर व सूरजकुंड सरोवर में क्रमवार स्नान करने के लिए आते हैं । कपाल मोचन मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधाएं मिले ऐसे सभी अधिकारियों के प्रयास होने चाहिए। मेले में सफाई व्यवस्था, दवाइयों के प्रबंध, अस्थाई शौचालय, पेयजल के प्रबंध, सड़कों की मरम्मत,बिजली का प्रबंध, खाद्य सामग्री,दूध की आपूर्ति, बेरिकेटिंग, पुलिस प्रबंध समय पर पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक कपाल मोचन मेले में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शन स्टाल लगाए जाएंगे, प्रदर्शनी में राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी व प्रदर्शनी स्थल के बीचो बीच सांस्कृतिक मंच बनाया जाएगा। Yamunanagar News
इस मौके परथाना प्रभारी बिलासपुर राय सिंह, बीडीपीओ बिलासपुर कार्तिक चौहान, पब्लिक हेल्थ से एस डी ई जफर इक़बाल, पी.डब्लयू. डी. विभाग से एस.डी.ओ. अजय भाटी, पंचायती राज से एस डी ओ रणधीर सिंह, पंचायत अधिकारी विकास, आर. टी. ए. विभाग से राजेश कुमार टी. एस. आई., साधोरा के नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह,दमकल विभाग से कृष्ण गोपाल शर्मा एल. एफ. एम,जिला सूचना विभाग से आशीष, श्रईन बोर्ड से लेखाकार पंकज अग्रवाल, अश्विनी कुमार, विकास सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, अनेकों निविदाकर्ता व गणमान्य व्यक्ति मौके पर मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– पठानकोट में हेरोइन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार















