Home राज्य पंजाब Malot: जरूरतमंद परिवारों को ‘पक्के घरों’ का सुख दे रही ‘आशियाना मुहिम’

Malot: जरूरतमंद परिवारों को ‘पक्के घरों’ का सुख दे रही ‘आशियाना मुहिम’

0
Malot: जरूरतमंद परिवारों को ‘पक्के घरों’ का सुख दे रही ‘आशियाना मुहिम’
Malot: जरूरतमंद परिवारों को ‘पक्के घरों’ का सुख दे रही ‘आशियाना मुहिम’

ब्लॉक मलोट की साध-संगत ने अब तक 19 परिवारों को बनाकर दिए आशियाने

Ashiana Abhiyan: मलोट (सच कहूँ/मनोज)। सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए साध-संगत डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के 167 कार्यों को निरंतर कर रही है। इसी कड़ी के तहत ब्लॉक मलोट की साध-संगत भी दिन-रात मानवता भलाई के कार्यों में जुटी हुई है व लगातार इन सेवा कार्यों में अपना सहयोग दे रही है। जहां साध-संगत द्वारा एमरजैंसी दौरान मरीजों को रक्त की जरूरत पड़ने पर रक्त मुहैया करवाया जा रहा है, वहीं जरूरतमंद बेटियों की शादी में सामान देकर मदद की जा रही है। यहीं बस नहीं साध-संगत द्वारा और भी मानवता भलाई के कार्य प्रतिदिन किए जा रहे हैं। Malot News

इसी कड़ी में ‘आशियाना मुहिम’ के तहत ब्लॉक मलोट की साध-संगत द्वारा जरूरतमंद परिवारों को पक्के मकान बनाकर दिए जा रहे हैं व वर्ष 2024 में अब तक की बात करें तो ब्लॉक मलोट की साध-संगत ने 21 मई 2024 को गांव रत्थड़ियां निवासी मंगा सिंह इन्सां को हरजिन्दर कौर इन्सां (सरी बीसी कनाडा) की बेटी डॉ. गुरजोत कौर इन्सां (सरी बीसी कनाडा) की शादी की खुशी में मकान बनाकर दिया गया व 30 मई को मलोट के रूप नगर निवासी गीता रानी इन्सां, पत्नी स्व. शाम लाल को ब्लॉक मलोट की साध-संगत ने मकान बनाकर दिया।

पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते साध-संगत निरंतर कर रही मानवता भलाई के कार्य: 85 मैंबर | Malot News

इसी तरह 8 नवम्बर को गांव औलख में जगतार सिंह को गुरनाम सिंह इन्सां, पुत्र मलकीत सिंह इन्सां (सरी बीसी कनाडा) के सहयोग से मात्र 15 घंटों में मकान बनाकर दिया गया। यहीं बस नहीं अगर अब तक इस मुहिम के तहत बनाए गए घरों की बात करें तो ‘आशियाना मुहिम’ के तहत ब्लॉक मलोट की साध-संगत ने अब तक जरूरतमंद परिवारों को 19 मकान बनाकर दिए हैं।

इस दौरान 85 मैंबर पंजाब राहुल इन्सां, रिंकू इन्सां, बलराज सिंह इन्सां, बलविन्द्र सिंह इन्सां, 85 मैंबर किरन इन्सां, अमरजीत कौर इन्सां, सतवंत कौर इन्सां, ममता इन्सां, ब्लॉक प्रेमी सेवक अनिल कुमार इन्सां ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का तहेदिल से धन्यवाद किया, जिनकी प्रेरणा से ब्लॉक मलोट की साध-संगत मानवता की सेवा में जुटी हुई है। Malot News

Punjab Rojgar Mela: पंजाब सरकार ने तीन क्लीनिकल असिस्टेंट्स को सौंपे नियुक्ति-पत्र