Champions Trophy: ये भारतीय खिलाड़ी हो गया मालोमाल, कंपनी ने कर दिया बड़ा ऐलान, जानिये

Champions Trophy
Champions Trophy: ये भारतीय खिलाड़ी हो गया मालोमाल, कंपनी ने कर दिया बड़ा ऐलान, जानिये

Champions Trophy: नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। आॅनलाइन यात्रा सेवा प्रदाता कंपनी गोइबिबो ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी ने बयान जारी कर बताया कि इस साझेदारी के तहत ऋषभ पंत ने भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर के साथ मिलकर एक युवा-केंद्रित और मनोरंजक अभियान की शुरूआत की है। गोइबिबो के नए अभियान में क्रिकेट कमेंट्री के दिग्गज वाक्यांश “बेवकूफ, बेवकूफ, बेवकूफ” पर एक मजेदार स्पिन डालते हुए दर्शकों को यात्रा और ठहरने की बेहतर योजनाओं के लिए प्रेरित किया गया है।

Pakistan Currency: भारत के 500 रुपये पाकिस्तान के कितने रुपये के बराबर है? जानिये…

गोइबिबो के मुख्य विपणन अधिकारी राज ऋषि सिंह ने कहा, ‘ऋषभ पंत अपने अनोखे खेल अंदाज, चंचल रवैये और जीवंत व्यक्तित्व के कारण गोइबिबो का प्रतिनिधित्व करने के लिए एकदम सही विकल्प हैं। उनके और सुनील गावस्कर के बीच की शानदार केमिस्ट्री दर्शकों को आकर्षित करेगी और यह अभियान क्रिकेट प्रशंसकों और यात्रियों दोनों के लिए यादगार अनुभव बनाएगा। Champions Trophy

ऋषभ पंत ने कहा, ‘गोइबिबो के साथ साझेदारी करना मेरे लिए बेहद रोमांचक है। यह ब्रांड युवा, ऊजार्वान और गतिशील है, जो मेरे व्यक्तित्व से मेल खाता है। इस अभियान में सुनील सर के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा, और मुझे यह देखकर मजा आया कि गोइबिबो ने यात्रा योजनाओं को कितने मजेदार तरीके से पेश किया है। सुनील गावस्कर ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘मुझे हमेशा से विश्वास रहा है कि खिलाड़ी अपनी आलोचना पर मजेदार पलटवार कर सकते हैं। इस अभियान में मैंने खुद पर हंसने का मौका दिया है और मुझे इसमें कोई आपत्ति नहीं है। Champions Trophy