फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। JS University Update: जेएस यूनिवर्सिटी के फर्जी डिग्री प्रकरण में जांच कर रही टीम अब कुलाधिपति डॉ. सुकेश कुमार यादव एवं रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा से पूछताछ की गई है। इसके लिए शिकोहाबाद की पुलिस जयपुर स्थित एसओजी के कार्यालय में पहुंची, और वहां से केंद्रीय कारागार में बंद चांसलर तथा रजिस्ट्रार दोनों लोगों से जाकर पूछताछ की गई। मैनपुरी रोड शिकोहाबाद स्थित बनी जेएस यूनिवर्सिटी के बीपीएड की फर्जी डिग्री कांड में जयपुर जेल में बंद कुलाधिपति डॉ. सुकेश यादव एवं रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा से पूछताछ करने शिकोहाबाद पुलिस जयपुर पहुंची। Firozabad
राजस्थान की शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा – 2022 में जेएस यूनिवर्सिटी की बीपीएड की फर्जी डिग्रियां पकड़ी गई थीं। जयपुर एटीएस/एसओजी ने कुलाधिपति एवं रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शिकोहाबाद पुलिस ने भी सात छात्रों की तहरीर पर जेएस यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति, रजिस्ट्रार के अलावा प्रो चांसलर डॉ. पीएस यादव, महानिदेशक डॉ. गौरव यादव, कृषि विभाग के एचओडी उमेश मिश्रा के खिलाफ दो केस दर्ज किये हैं। इधर शिकोहाबाद पुलिस की एक टीम एसआई चमन शर्मा के नेतृत्व में जयपुर में बंद दोनों लोगों से केंद्रीय कारागार जयपुर में पहुंची है। इस दौरान एसओजी के अधिकारियों के साथ शिकोहाबाद पुलिस ने पूछताछ की, जिसमे सुकेश यादव तथा नंदन मिश्रा द्वारा पूछताछ के दौरान सवालों का गोलमोल जवाब देने की बात सामने आ रही है। Firozabad
यह भी पढ़ें:– Bombay High Court: हाईकोर्ट ने अनिल अंबानी पर लगाया इतने हजार रुपये का जुर्माना















