श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara) जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक सामाजिक कार्यकर्ता को गोली मार दी। घायलावस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुलाम रसूल मगरे (45) पर शनिवार शाम कांडीखास क्षेत्र में उसके घर के समीप अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला किया। गोलीबारी में गुलाम रसूल के पेट और बायीं कलाई पर गंभीर चोटें आईं। उसे त्वरित रूप से हंदवाड़ा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने हत्या के पीछे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और घटना से जुड़े तथ्यों को खंगाला जा रहा है। Jammu and Kashmir
कुपवाड़ा में सामाजिक कार्यकर्ता की हत्या के बाद बुलडोजर एक्शन
इसी बीच, घाटी में आतंकवाद के नेटवर्क को तोड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। बांदीपोरा जिले के चोटीपोरा गांव में एक सक्रिय आतंकवादी के घर को ध्वस्त कर दिया गया। अब तक जिन आतंकियों के घर ढहाए गए हैं, उनमें लश्कर-ए-तैयबा के आदिल हुसैन ठोकर, जाकिर अहमद गनई, अमीर अहमद डार, आसिफ शेख, शाहिद अहमद कुट्टे, अहसान उल हक अमीर, जैश-ए-मोहम्मद के अमीर नजीर वानी, जमील अहमद शेर गोजरी, द रेजिस्टेंस फ्रंट के अदनान सफी डार और फारूक अहमद तेदवा शामिल हैं।
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि अहसान उल हक ने 2018 में पाकिस्तान में आतंकी प्रशिक्षण प्राप्त किया था और हाल ही में कश्मीर घाटी में घुसपैठ की थी। वहीं, शाहिद अहमद कुट्टे लश्कर-ए-तैयबा का एक प्रमुख कमांडर है, जो कई राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में सक्रिय रहा है। जाकिर अहमद गनी भी विभिन्न आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों के चलते सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में था। फारूक अहमद तेदवा पाकिस्तान से अपनी आतंकवादी गतिविधियों का संचालन कर रहा है।
पुलिस के अनुसार, फारूक अहमद तेदवा पर पहलगाम के बैसरन क्षेत्र में हुए हालिया आतंकी हमले में भी संलिप्तता का संदेह है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि आतंकियों के घरों को ध्वस्त करने और व्यापक तलाशी अभियानों का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी तंत्र को जड़ से समाप्त करना है।
ज्ञात हो कि 22 अप्रैल को बैसरन मैदान में हुए आतंकी हमले के बाद से अब तक कश्मीर में आतंकवादियों के 10 घरों को ढहा दिया गया है। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। इसके अतिरिक्त, अब तक 175 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जा चुका है। Jammu and Kashmir
Vancouver festival Accident: कनाडा में फेस्टिवल के दौरान बड़ा हादसा, कई लोग हुए मौत का शिकार