रंजिश के चलते की थी कुलबीर की हत्या, मामले में एक आरोपी काबू

Kaithal News
Kaithal News: युवक की हत्या करने के मामले में आरोपी पुलिस गिरफ्त में

आरोपी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: बाजार में युवक पर हमला करके हत्या करने वाले एक आरोपी को काबू कर लिया गया। डीएसपी ने बताया कि मामले में आरोपी गांव खरक पांडवा निवासी जयप्रकाश उर्फ जेपी को काबू कर लिया गया। आरोपी ने कबूला कि उनका कुलबीर व अन्य के साथ करीब साल पहले पहले झगड़ा हुआ था। वारदात वाले दिन सुबह भी उनका हनुमान वाटिका कैथल के पास झगड़ा हुआ था। इसी रंजिशन ही उन्होंने शाम के समय बाजार में कुलबीर पर हमला करके चोटे मारी थी। डीएसपी ने कहा कि शीघ्र ही वारदात में लिप्त अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी का 3 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया। Kaithal News

एक साल से पाले बैठे थे रंजिश, वारदात की सुबह भी हुआ था झगड़ा

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी बीर भान ने बताया कि गांव चौशाला निवासी अमन की शिकायत अनुसार करीब वह एक साल पहले चौशाला निवासी उसके दोस्त कुलबीर, मोहित के साथ कलायत से बस में गांव जा रहे थे, तो बालु निवासी विक्की, अमन, मिढा, के साथ उनका झगड़ा हो गया। जिसके बाद वे हमसे रंजिश रखने लगे। 1 मई को वह अपने दोस्त कुलबीर के साथ कैथल बाजार से अपने गांव के लिए जा रहे थे। तभी रेलवे गेट कैथल के पास उनकी बाइक के सामने अमन, मिठा, विक्की निवासी बालु व साहिल, जयप्रकाश व कर्मजीत निवासी खरक अपने अन्य साथियों के साथ हाथों में चाकू व पंच लेकर आए। उनका रास्ता रोककर मारपीट करने लगे। Kaithal News

वह डरकर साइड में भाग गया तथा उन्होंने कुलबीर पर चाकुओं से हमला कर दिया। उसको बाद में पता चला कि कुलबीर को शाह अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जहां से कुलबीर को रेफर कर दिया गया। कुलबीर को इलाज के लिए हिसार ले जाते समय रास्ते में कुलबीर की हमले में लगी चोटो कारण मौत हो गई। जिस बारे थाना शहर में हत्या संबंधी मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें:– Fire in Rice Mill: राइस मील में लगी आग, 8 फायर ब्रिगेड की गाडियों ने पाया काबू, 5 करोड़ के नुकसान की आशंका