Rajasthan Weather: बदलते मौसम के साथ गिरी बारिश संग ओलावृष्टि

Rajasthan Weather  
Rajasthan Weather: बदलते मौसम के साथ गिरी बारिश संग ओलावृष्टि

Rajasthan Weather Update: श्रीगंगानगर। पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में आए बदलाव का सर आज दूसरे दिन भी जारी रहा देर रात जिले के ग्रामीण अंचल सहित सादुलशहर व सूरतगढ़ के गांवों में बरसात के साथ ओलावृष्टि हुई तहसील के इन गांवों में बेर के आकार के ओले गिरे। श्रीगंगानगर के अलावा चुरू जिले की तारानगर तहसील में भी तेज बरसात दर्ज की गई। मौसम विभाग ने चूरू जिले में ओला वृष्टि तथा राज्य में मेघगर्जन व हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की। प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा शेरगढ़(जोधपुर) में 63 मिमी. दर्ज की गई | Rajasthan Weather

राज्य में उष्ण लहर कहीं भी दर्ज नहीं की गई |
राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान चितौड़गढ़ में 43.6 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से +2.5 डिग्री) दर्ज किया गया |
राज्य में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान चितौड़गढ़ में 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया |
आज 0830 IST पर दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 23 से 83 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी |

एक दो स्थानों पर भारी बारिश भी होने की संभावना

आज एक पश्चिमी विक्षोभ परिसंचरण तंत्र के रूप में मध्य पाकिस्तान व आसपास के लगने वाले पंजाब, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है। हवाओं के साथ बंगाल की खाड़ी व अरब सागर की खाड़ी से नमी की सप्लाई भी हो रही है। आज एक बार पुनः बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, तेज अंधड़ (हवा की गति 50-60 Kmph) के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि वज्रपात वह एक दो स्थानों पर भारी बारिश भी होने की संभावना है।

राज्य में बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आंधी बारिश की गतिविधियां आगामी 4-5 दिन जारी रहने की संभावना है। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 4 से 7 मई के दौरान तीव्र मेघगर्जन, आंधी (40-50Kmph) के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। 5-6-7 मई को बाड़मेर, जालोर व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। राज्य में आगामी एक सप्ताह हीट वेव की संभावना नहीं है। Rajasthan Weather

West Bengal RPF: बांग्लादेश की सीमा से सटे रेलवे स्टेशनों-पुल पर आरपीएफ ने बढ़ाई गश्त