KKR Vs CSK IPL 2025: ऑपरेशन सिंदूर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को भी आया जोश, केकेआर पर हुआ हावी

KKR Vs CSK
KKR Vs CSK IPL 2025: ऑपरेशन सिंदूर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को भी आया जोश, केकेआर पर हुआ हावी

CSK बनाम KKR: धोनी ने दिलाई दो विकेट से रोमांचक जीत

Operation Sindoor Live Updates: कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 57वें मुकाबले में कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) आमने-सामने हुए। इस अत्यंत रोमांचक मैच में चेन्नई की टीम ने दो गेंद शेष रहते दो विकेट से शानदार जीत दर्ज की। KKR Vs CSK

चेन्नई की लड़खड़ाती शुरुआत

केकेआर द्वारा दिए गए 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी की पहली ही ओवर में आयुष म्हात्रे बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके तुरंत बाद डेवोन कॉन्वे भी बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए। ऐसे में तीसरे क्रम पर आए उर्विल पटेल ने तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए केवल 11 गेंदों पर 31 रन ठोके। हालांकि टीम को लगातार झटके लगते रहे, और रविचंद्रन अश्विन (8) तथा रविंद्र जडेजा (19) भी टिककर नहीं खेल पाए।

ब्रेविस और दुबे की साझेदारी ने दिलाई वापसी | KKR Vs CSK

चेन्नई की पारी को स्थिरता दिलाने में डेवाल्ड ब्रेविस और शिवम दुबे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ब्रेविस ने केवल 25 गेंदों में 52 रन की तेज अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि दुबे ने 40 गेंदों पर 45 रन जोड़े। अंतिम ओवरों में महेंद्र सिंह धोनी ने संयम से बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों पर नाबाद 17 रन बनाए और टीम को जीत की दहलीज पार कराई। कोलकाता की ओर से वैभव अरोड़ा ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया, जबकि मोइन अली को एक सफलता मिली।

Operation Sindoor Live Updates: भारत-पाक सीमा पर तनाव बढ़ा, पाक ने की ‘बर्बर’ गोलाबारी, 1…

केकेआर की पारी 20 ओवरों में 176 रन

इससे पूर्व, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज ने 11 रन और सुनील नारायण ने 26 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 33 गेंदों में 48 रन बनाए। मनीष पांडेय ने नाबाद 36 रन बनाए, जबकि आंद्रे रसेल ने 38 रनों की तेज पारी खेली।

चेन्नई के लिए नूर अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके। उनके अलावा रविंद्र जडेजा और अंशुल कंबुज को एक-एक सफलता मिली। इस प्रकार, एक उतार-चढ़ाव भरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने धैर्य और अनुभव का परिचय देते हुए विजयी झंडा गाड़ा। KKR Vs CSK

Meerut: युवक को पाकिस्तान का समर्थन करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया ऐसा सलूक, जानकर चौंक जाएंगे!