Theft: ढाबे के पास खड़ा ट्रैक्टर-डोली कराहा चोरी

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

हनुमानगढ़। रात्रि को ढाबे के पास खड़ा ट्रैक्टर व डोली कराहा चोरी हो गया। इस संबंध में पीलीबंगा पुलिस थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इस्तगासा के आधार पर दर्ज हुए मुकदमे में अजय कुमार (32) पुत्र धर्मपाल धाणक निवासी पंचकोशी, खुइयां सरवर, फिरोजपुर तहसील अबोहर जिला फाजिल्का (पंजाब) ने बताया कि उसके पास ट्रैक्टर नम्बर पीबी 15 वाई 2184 है। उसने ट्रैक्टर पर अपने ही गांव के सुरेन्द्र (23) पुत्र रामकुमार को ड्राइवर रखा हुआ है। उसने कृषि भूमि को समतल करने के लिए ट्रैक्टर के पीछे डोली कराहा लगा रखा है। वह विभिन्न स्थानों पर कृषि भूमि को समतल करने का ठेका लेता है। Hanumangarh News

26 अगस्त 2024 को उसका ड्राइवर ट्रैक्टर व डोली कराहा लेकर सूरतगढ़ रवाना हुआ। सुरेन्द्र टाउन के रास्ते से कालीबंगा कैंची से सूरतगढ़ की तरफ जा रहा था। ड्राइवर सुरेन्द्र रात्रि करीब 8 बजे कालीबंगा कैंची पर ट्रैक्टर व डोली कराहा को साइड में रोककर खाना खाने के लिए कालीबंगा कैंची पर ढाबा में चला गया। रात्रि करीब 10 बजे बारिश आ गई। इसके बाद सुरेन्द्र ने वापस आकर ट्रैक्टर व डोली कराहा देखा तो वहां पर ट्रैक्टर व डोली कराहा नहीं था। कोई अज्ञात व्यक्ति ट्रैक्टर व डोली कराहा चोरी कर ले गया।

ड्राइवर सुरेन्द्र ने ट्रैक्टर व डोली कराहा को कालीबंगा कैंची पर इधर-उधर तलाश किया परन्तु कहीं कोई पता नहीं चला। इस पर ड्राइवर ने उसे इसकी सूचना दी। उसने भी कालीबंगा कैंची पर पहुंचकर ट्रैक्टर व डोली कराहा की तलाश की परन्तु कोई पता नहीं चला। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश हैड कांस्टेबल मदनलाल के सुपुर्द की है। Hanumangarh News

Hanumangarh: मेडिकल बोर्ड से मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम