Jehanabad Accident: जहानाबाद में भीषण सड़क हादसे में बस-ट्रक की ज़ोरदार टक्कर, बस के उड़े परखच्चे

Jehanabad Accident
Jehanabad Accident: जहानाबाद में भीषण सड़क हादसे में बस-ट्रक की ज़ोरदार टक्कर, बस के उड़े परखच्चे

तीन की मौत, नौ अन्य गंभीर

जहानाबाद (बिहार)। शनिवार तड़के बिहार के जहानाबाद ज़िले में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई और नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि कुछ को बेहतर इलाज हेतु पटना के पीएमसीएच में रेफ़र किया गया है। Jehanabad Accident

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-22) पर स्थित लोदीपुर गांव के निकट हुआ। हादसे में एक बारातियों से भरी बस की आमने-सामने से आ रहे एक ट्रक से ज़ोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक मासूम बच्चा भी शामिल है।

प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार, सभी बाराती पटना जिले के दुल्हीनगंज थाना अंतर्गत लाल भदसारा गांव के निवासी थे। वे कादिरगंज थाना क्षेत्र के दत्त मई गांव में आयोजित विवाह समारोह से लौट रहे थे। मृतकों की पहचान प्रिंस कुमार (10 वर्ष), अयोग्य राम (45 वर्ष) – दोनों लाल भदसारा निवासी, तथा अरुण शर्मा (35 वर्ष) – टिकारी, गया के कोयरी बिगहा गांव निवासी, के रूप में की गई है।

लापरवाही से गाड़ी चला रहा था बस चालक

मृतक प्रिंस के दादा भोनू यादव ने बताया कि बस चालक ने संभवतः मदिरापान कर रखा था और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था, जिसके कारण यह दुखद दुर्घटना हुई। उन्होंने कहा कि “मेरे पोते की इस हादसे में मौत हो गई, यह हमारे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।” कड़ौना थाना के पुलिस पदाधिकारी बी. के. सिंह ने पुष्टि की कि घटना में तीन लोगों की मृत्यु हुई है और कई लोग घायल हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफ़र कर दिया गया है।

बी. के. सिंह के अनुसार, बस बारातियों को लेकर रात में विवाह कार्यक्रम पूर्ण कर लौट रही थी, तभी यह दुर्घटना हुई। ट्रक और बस आमने-सामने आ गए, जिससे सीधी टक्कर हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है, और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि दुर्घटना के लिए जिम्मेदार कौन था। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है, और प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। Jehanabad Accident

India Pakistan Update Live: भारतीय सेना का करारा प्रहार, पाक आतंकी पोस्ट व ड्रोन लॉन्च पैड तबाह