पिहोवा (सच कहूँ न्यूज़)। Mother’s Day: अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम के साथ मनाया गया मातृ दिवस। स्कूल चेयरपर्सन पूनम काहड़ा ने मां के महत्व के बारे में बताते हुए बच्चों से कहा की मां का दर्जा इस संसार में कोई नहीं ले सकता मां का दर्जा भगवान से भी बढ़कर होता है क्योंकि उनका दूसरा रूप मां ही होती है l और जैसे हम एक दिन मदर डे के रूप में मानते हैं जो मां के लिए समर्पित होता है लेकिन मां के लिए तो हर दिन ही समर्पित होता है मां का कर्ज तो हम किसी जन्म में भी नहीं चूका सकते। Pehowa News
एमडी जन्नत काहड़ा ने सभी बच्चों और अध्यापक और अभिभावकों को मातृ दिवस की बधाई दी। जन्नत काहड़ा ने कहा कि मां एक शब्द नहीं है मां एक एहसास है मां हमारी पहली शिक्षक है l माँ गुणों का भंडार है जो अपने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती हैं और अच्छे बुरे का ज्ञान करती है और हमें जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है। Pehowa News
प्रिंसिपल शोबे मैथ्यू ने भी मातृ दिवस की बधाई देते हुए कहां की मां का दर्जा बहुत बड़ा है और एक दिन ही नहीं मां के लिए तो हर दिन ही होना चाहिए हमें अपने माता-पिता का आदर्श कार्य करना चाहिए और बच्चों को सुबह उठकर माता-पिता के चरण छूने चाहिए उनसे आशीर्वाद लेना चाहिए क्योंकि हमारे पहले गुरु माता-पिता ही हैं और मन ही सुबह जल्दी उठकर बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करती है उनका खाना बनाती है और आप भूखी रहकर भी अपने बच्चों को खाना देती है मां एक त्याग की मूर्त है इसलिए तो कहते हैं की मां भगवान का दूसरा रूप है। Pehowa News
यह भी पढ़ें:– ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल, मीरांपुर में मातृ दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न