एक लाख 5 हजार ठगी मामले में यूपी का युवक गिरफ्तार

Fatehabad News
Fatehabad News: साइबर ठगी करने वाला आरोपी रणजीत कुमार पुलिस हिरासत में

भूना (सच कहूँ/संगीता रानी)। Bhuna News: साइबर थाना पुलिस ने भूना के दुकानदार से 1 लाख 5 हजार की ठगी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रणजीत कुमार निवासी अतरौली, जिला कन्नौज, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है। इंस्पेक्टर सतीश ने बताया कि 27 अप्रैल को खैरी चौक, भूना निवासी लीला कृष्ण की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। लीला कृष्ण की भूना में जय बाबा राणाधीर एग्रो नाम से 5 चक्कियां हैं। Fatehabad News

वह जीरा और धनिया की पिसाई करना चाहता था। इसके लिए उसने 7 अप्रैल को इंडिया मार्ट ऐप पर ट्रेडिंग कंपनी सर्च की। उसका संपर्क जैन ट्रेडिंग कंपनी से हुआ। कंपनी ने उसे सामान का बिल और आधार कार्ड व्हाट्सएप पर भेजा। लीला कृष्ण ने दस्तावेज वेरीफाई किए। इसके बाद उसने जीरा और धनिया खरीदने के लिए कंपनी के खाते में 1 लाख 5 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। कंपनी ने अगले दिन सामान भेजने का वादा किया। Fatehabad News

इसके बाद से उनका फोन बंद आने लगा। कई दिन बीतने के बाद भी जब सामान नहीं मिला तो लीला कृष्ण को ठगी का पता चला। उसने आॅनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और तीन दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। Fatehabad News

यह भी पढ़ें:– ‘भारत और पाकिस्तान तुरंत सीजफायर के लिए तैयार’, सरकार ने की पुष्टि