सिरसा (सच कहूँ न्यूज़)। Haryana School Holiday: देश में वर्तमान आपात स्थिति के मध्यनजर जिला प्रशासन द्वारा छात्र हित में जिले के सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ निजी विद्यालयों में भी 12 मई सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश दहिया की ओर से जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर उक्त निर्देशों की पालना करने के निर्देश दिए है। Haryana School Holiday
विभाग द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई विद्यालय मुखिया द्वारा विभाग द्वारा जारी आदेशों की अवहेलना करता है तो उसके लिए संबंधित विद्यालय मुखिया उत्तरदायी होगा और इस बारे में प्रशासन व निदेशालय को विभागीय कार्रवाई हेतु लिखा जाएगा। बता दें कि शिक्षा निदेशालय की ओर से राज्य के सभी राजकीय विद्यालयों में चार लोकल अवकाश घोषित किए गए हैं। जिसमें 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा का लोकल अवकाश भी शामिल है।
यह भी पढ़ें:– Crime News: नशे में धुत पिता ने कर दी बेटे की हत्या, गिरफ्तार