
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच दोपहर को होने वाली बातचीत अब शाम को होगी। सेना के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि दोनों सेनाओं के संचालन महानिदेशकों के बीच दोपहर बारह बजे जो बातचीत होनी थी उसे टाल दिया गया है और अब यह बातचीत शाम को
होगी। हालाकि सूत्रों ने बातचीत के समय का खुलासा नहीं किया। उन्होंने अभी बातचीत को शाम तक टालने का कारण भी नहीं बताया है। इस बैठक में सैन्य कार्रवाई को रोकने पर 10 मई को बनी सहमति की समीक्षा और इसे आगे बढ़ने पर चर्चा की जाएगी। इस वार्ता का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई को दीर्घावधि के लिए रोकना है।