Australia Announce Test Squad for WTC final 2025: नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम (Australia Team) की घोषणा कर दी है। इस टीम में हरफनमौला खिलाड़ी कैमरन ग्रीन की एक वर्ष बाद वापसी हुई है, जिससे टीम का संतुलन और शक्ति दोनों ही बढ़े हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष ग्रीन की रीढ़ की हड्डी की शल्य चिकित्सा हुई थी, जिसके कारण वे छह महीनों से अधिक समय तक क्रिकेट मैदान से दूर रहे थे। इसके चलते वह इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी भाग नहीं ले सके। WTC Final 2025
इस टीम में कप्तान पैट कमिंस की भी वापसी हुई है, जो श्रीलंका के खिलाफ पिछली श्रृंखला से बाहर थे। तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड भी चोट से उबरकर पुनः टीम का हिस्सा बन गए हैं। कमिंस जहां टीम के कप्तान होंगे, वहीं श्रीलंका दौरे पर टीम की अगुवाई करने वाले स्टीव स्मिथ को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। ब्रेंडन डॉगेट को यात्रा आरक्षित खिलाड़ी (ट्रैवलिंग रिज़र्व) के रूप में शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है: WTC Final 2025
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।
यात्रा आरक्षित: ब्रेंडन डॉगेट
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल 11 जून से 15 जून तक लॉर्ड्स मैदान (लंदन) में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार दूसरी बार फाइनल में उपस्थिति है। 2023 में हुए पिछले फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर पहली बार यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया था। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है। दक्षिण अफ्रीका ने 2023-2025 चक्र के अंतर्गत 12 टेस्ट मैचों में 8 जीत, 3 हार और 1 ड्रा के साथ अंक तालिका में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 19 टेस्ट मैचों में 13 जीत, 4 हार और 2 ड्रा के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। WTC Final 2025