Punjab School Holiday: पंजाब के इन चार जिलों में स्कूल अभी भी बंद

Punjab News
Punjab School Holiday: पंजाब के इन चार जिलों में स्कूल अभी भी बंद

Punjab School Holiday: चंडीगढ़। भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम की घोषणा के उपरांत भी पंजाब के चार सीमावर्ती जिलों में विद्यालयों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बंद रखा गया है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि गुरदासपुर को छोड़कर, अन्य सीमावर्ती जिलों में मंगलवार को भी एहतियातन विद्यालयों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। Punjab News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार शाम को राष्ट्र को संबोधित करने के तुरंत बाद, अमृतसर, पठानकोट, जालंधर और होशियारपुर जिलों के प्रशासन ने नागरिकों से अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की अपील की। सेना से निर्देश प्राप्त होते ही आंशिक ब्लैकआउट भी लागू कर दिया गया।

जालंधर जिले में सोमवार की संध्या एक निगरानी ड्रोन को सुरक्षा बलों द्वारा मार गिराया गया। जिले के उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल ने बताया, “मुझे सूचित किया गया कि मंड गांव के समीप रात लगभग 9:20 बजे सुरक्षाबलों ने एक ड्रोन को निशाना बनाया। विशेषज्ञों की एक टीम मलबे की खोज में लगी है।” उन्होंने आगे कहा कि रात 10 बजे के पश्चात कोई ड्रोन गतिविधि दर्ज नहीं हुई। रात 10:45 बजे जारी एक संदेश में नागरिकों को मलबे के निकट न जाने और नजदीकी पुलिस थाने को तुरंत सूचित करने का आग्रह किया गया। Punjab News

दसूया क्षेत्र में कुछ विस्फोट सुनाई दिए

होशियारपुर जिले की उपायुक्त आशिका जैन ने बताया कि दसूया क्षेत्र में कुछ विस्फोट सुनाई दिए। इसके उपरांत सेना से निर्देश प्राप्त कर दसूया और मुकेरियां इलाकों में आंशिक ब्लैकआउट घोषित किया गया। अमृतसर में सामान्य स्थिति बनी रही, किन्तु सुरक्षा की दृष्टि से अलर्ट जारी किया गया और कुछ घंटों के लिए विद्युत आपूर्ति सीमित कर दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली से अमृतसर आने वाली इंडिगो विमान को राज्य के अन्य भागों में ड्रोन देखे जाने के कारण अन्यत्र भेजा गया।

मंगलवार प्रातः अमृतसर की उपायुक्त साक्षी साहनी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “अब आप एक हल्की सायरन की ध्वनि सुन सकते हैं – यह सूचित करता है कि अलर्ट समाप्त हो गया है और आप सामान्य गतिविधियाँ पुनः आरंभ कर सकते हैं। आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।” पठानकोट जिला भी सतर्कता की स्थिति में रहा, क्योंकि बमियाल क्षेत्र में ड्रोन देखे जाने की सूचना मिली। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में पाकिस्तान को सीमा पार आतंकवाद के लिए कठोर शब्दों में आलोचना करते हुए कहा कि “बातचीत और आतंकवाद”, “खून और पानी” एक साथ नहीं चल सकते। Punjab News

Amritsar Poisonous liquor Tragedy: पंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब का कहर! 14 लोगों की लील ली जिंदगी…