बाबा श्रवण नाथ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम

Pehowa
Pehowa बाबा श्रवण नाथ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम

पिहोवा। भारतीय शिक्षा समिति द्वारा संचालित बाबा श्रवण नाथ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 12वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्राओं ने छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में पछाड़ते हुए अच्छे अंक प्राप्त कर अपना स्थान बनाया और विद्यालय का नाम रोशन किया।

विद्यालय में कुल 74 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें 8 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया। जिसमें मेहर ने 89.4 प्रतिशत, स्नेहा 84.4 प्रतिशत, नैंसी 84.2 प्रतिशत, सोनल 84 प्रतिशत, गुरप्रीत 82. प्रतिशत, हरमनदीप 81 प्रतिशत, मुस्कान 80.6 प्रतिशत, स्नेहा 80.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके साथ ही 17 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से 80 प्रतिशत अंक अर्जित किए। 26 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से 75 प्रतिशत अंक अर्जित किए।अन्य सभी विद्यार्थी भी अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण हुए।विद्यालय में विद्यार्थियों के बेहतर परीक्षा परिणाम को देखते हुए भारतीय शिक्षा समिति के सचिव भूषण गौतम व प्राचार्या और प्रबंधक समिति के सभी सदस्यों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उनकी प्रशंसा करते हुए शिक्षा के हर क्षेत्र में इसी प्रकार की उपलब्धि प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने सभी अध्यापक वर्ग का भी धन्यवाद किया।