
पिहोवा। अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम मेंनया कीर्तिमान स्थापित किया है। मेघावी सभी छात्रों को मैनेजमेंट की ओर से सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल शौबे मैथ्यू और डायरेक्टर पूनम काहड़ा ने बताया कि दसवीं और 12वीं दोनों का परिणाम शत प्रतिशत रहा। ज्यादातर विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर शानदार जीत हासिल की। तनिष्क ने 99 प्रतिशत अंक लेकर ब्लॉक स्तर पर पहला स्थान हासिल करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया। दसवीं कक्षा में तनिष्क, पार्थ अरोड़ा, जतिन मलिक, मनरूप कौर, नाज मेहता, अयान सिंधवानी, अश्विनी कुमार, कलश गर्ग, अर्शिया, लक्ष्य कौशल, भावय गोयल, अभिषेक गोस्वामी, तन्नवी सिंगला, कशिश कुमारी, भावना, सिमरन, सिया संजना बंसल, देवांश कालडा व गरिमा वर्मा ने स्कूल का नाम रोशन किया।
कक्षा 12वीं में उदिता, वान्य, तरुण पांडवान, हर्ष, तवीशी, हिमाक्षी, राघव गर्ग, रिद्धि, हरमनजीत, खुशदीप और युवराज सिंह ने अच्छे अंक प्राप्त किए।कक्षा दसवीं के छात्र तनिश गोयल ने 99 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। एमडी जन्नत काहड़ा व प्रिंसिपल शौबे मैथ्यू ने बताया कि उदीता ने 97.6 प्रतिशत , वान्या ने 96.8, तरुन पांडवान ने 95.7, हर्ष ने 91.4, तावीशी ने 90.8, युवराज ने 90.6, राघव गर्ग ने 90.6, रिद्धि ने 90.4 कक्षा 10 वीं के पार्थ अरोड़ा 97.8, जतिन मलिक 97.4 मनरूप कौर 96.6, नाज मेहता ने 96.4, आयन सिंधवानी 95.4, सहना तिवारी 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल का गौरव बढ़ाया।