केस दर्ज, जांच जारी
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिला में एक दिव्यांग युवक को अगवा कर बेल्ट से पीटने का अमानवीय मामला सामने आया है। घायल युवक मेडिकल स्टोर पर काम करता था। किसी जानकार ने उसे फोन कर दुकान पर बुलाया। इसके बाद जानकार व दो अन्य युवक उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर होटल ले गए। वहां पर होटल की बेसमेंट में तीनों ने मिलकर बेल्ट और कापे से उसे पीटा। हमलावरों ने उसकी अर्धनग्र हालत की वीडियो बनाई और शर्मिंदा करने के लिए उसके मुंह पर जूता रखा। इसके अलावा उसके हाथ की अंगूली काटने की भी कोशिश की गई। पुलिस को दी शिकायत में सरसा के कंगनपुर रोड सुंदर नगर गली नंबर तीन निवासी अशरफ ने बताया कि वह बेगू रोड पर सूर्य होटल के पास तनेजा मेडिकल की दुकान पर काम करता है। Sirsa News
बेल्ट से पीटा, अंगुली काटने की कोशिश, अर्धनग्र कर बनाई वीडियो
कंगनपुर रोड पर कुमार सैलून नाम से नाई की दुकान में काम करने वाला संजय का उसके पास फोन आया और कहा कि अशरफ आज कल कहां रहता है, दुकान पर नहीं आता। अशरफ ने बताया कि उसके बाद वह अपने घर से पैदल-पैदल कुमार सैलून पर चला गया। वहां उसे संजय मिला और उसके पास में सेठी उर्फ राजिंद्र बैठा था और एक अन्य लड़का वहां पर आ गया। सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी में जबरदस्ती बैठाकर दोनों उसे ऑटो मार्केट में एक होटल में ले गए, जिसे सेठी चला रहा था। होटल के बेसमेंट में ले गए और वहां पर दोनों उसे बेल्ट और कापा से पीटा।
आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी | Sirsa News
पीडि़त ने बताया कि इसके बाद उसे गाड़ी में बैठाकर देवीलाल पार्क में ले गए, जहां पर चार से पांच युवक आ गए, जिनको वह जानता नहीं। उन सभी ने मिलकर बुरी तरह पीटा और कहने लगे कि कर्ण उर्फ बेगू तेरा दोस्त है। उसको सुबह उनके पास लेकर आना, इसलिए छोड़ा है। अगर कर्ण को लेके नहीं आया तो जान से मार देंगे। उसे वहीं पर छोड़कर चले गए। घायल असरफ ने आरोप लगाया कि तीनों हमलावरों ने उसकी अर्धनग्न हालत में वीडियो बनाई और उसे शर्मिंदा करने के लिए मुंह में जुता रखवाकर फोटो खींची। यहीं नहीं उसके हाथ की अंगूली काटने की कोशिश, पर बहुत गिड़गिड़ाया तो छोड़ दिया।
वह पैदल बड़ी मुश्किल से अपने घर पर आया और पिता ने उसे सिविल अस्पताल में पहुंचाया। घायल दिव्यांग ने सुसाइड की भी कोशिश की, लेकिन घरवालों ने उसे समझाकर रोक लिया। अभी उसका इलाज चल रहा है। उसे सिर, पीठ, जांघ और पैरों पर काफी चोटें लगी है। चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत के चलते अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। इस मामले में सदर थाना पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Sirsa News
PMEGP Scheme:पीएमईजीपी से बदली एक किसान की किस्मत, पनीर, दही से शुरू हुआ कारोबार अब बना ब्रांड