नौमान की गिरफ्तारी के बाद ‘रडार’ पर जनसेवा केंद्र संचालक

Kairana News
सांकेतिक फोटो

एक जनसेवा केंद्र संचालक को हिरासत में लेकर की जा रही गहन पूछताछ | Kairana News

  • स्थानीय खुफिया एजेंसी, साइबर विभाग तथा सिविल पुलिस की टीमें मामले की गहन जांच-पड़ताल में जुटी

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: दो दिन पूर्व हरियाणा के पानीपत में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में कैराना के युवक नौमान इलाही की गिरफ्तारी के बाद से स्थानीय पुलिस-प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है। प्रकरण में मनी ट्रांसफर को लेकर पुलिस की कई टीमें एक जनसेवा केंद्र संचालक को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस की सख्ती से कस्बे के जनसेवा केंद्र संचालकों में भी हड़कंप मचा हुआ है। Kairana News

विगत मंगलवार को हरियाणा राज्य के पानीपत जनपद की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी(सीआईए)-1 की टीम ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया था। सीआईए द्वारा गिरफ्तार किया गया युवक कैराना कस्बे के मोहल्ला बेगमपुरा निवासी नौमान इलाही बताया गया है। नौमान पिछले करीब चार माह से पानीपत में अपनी बहन जीनत के पास रहकर एक फैक्ट्री में गॉर्ड की नौकरी कर रहा था। गिरफ्तारी के बाद बुधवार को सीआईए की टीम आरोपी युवक नौमान को साथ लेकर मनी ट्रांसफर के एक मामले में पूछताछ के लिए कैराना के एक जनसेवा केंद्र संचालक के यहां पहुंची थी। यह जनसेवा केंद्र कचहरी के सामने स्थित है, जिसका संचालक कस्बे के मोहल्ला आलकलां का रहने वाला बताया गया है। Kairana News

नौमान की गिरफ्तारी के बाद से स्थानीय पुलिस व खुफिया विभाग में काफी हलचल है। गुरुवार को कैराना पुलिस एक जनसेवा केंद्र संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ये वही जनसेवा केंद्र संचालक है, जिसके पास पानीपत सीआईए की टीम पहुंची थी। बताया जा रहा है कि कोतवाली पुलिस के अलावा, एलआईयू, स्टेट आईबी व साइबर विभाग की टीमें हिरासत में लिए गए जनसेवा केंद्र संचालक से गहन पूछताछ में जुटी हुई है। हालांकि अभी तक हिरासत में लिए गए जनसेवा केंद्र संचालक से पुलिस की टीमें कुछ खास जानकारी हासिल नही कर पाई है। मनी ट्रांसफर के मामले में नगर एवं क्षेत्र के अन्य जनसेवा केंद्र संचालकों पर भी पुलिस की निगाहें सख्त हो गई है, जिसके चलते जनसेवा केंद्र संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि एक जनसेवा केंद्र संचालक से मनी ट्रांसफर के मामले में पूछताछ की जा रही है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Haryana News: हरियाणा के बीपीएल परिवारों की हो गई बल्ले बल्ले, सरकार की तरफ मिलेगी ये सुविधा