कर्नल सोफिया पर अभद्र टिप्प्णी के विरोध में उबले कांग्रेसी

Kairana News
Kairana News: कर्नल सोफिया पर अभद्र टिप्प्णी के विरोध में उबले कांग्रेसी

तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर किया धरना-प्रदर्शन, अमर्यादित टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में उबाल आ गया। उन्होंने भाजपा नेता द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों से जमकर नारेबाजी की। Kairana News

बुधवार को कांग्रेस पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता संगठन के शामली जिलाध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना दिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने भाजपा नेता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने भाजपा नेता को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की। कांग्रेसियों ने भारतीय सेना जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के भी नारे लगाए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि मंत्रीपद ग्रहण करने वाला व्यक्ति देश के संविधान को साक्षी मानकर पद एवं गोपनीयता की शपथ लेते है। लेकिन भाजपा के मंत्री ने अपनी घृणित बयानबाजी से सेना के मनोबल को गिराने का कार्य किया हैं। Kairana News

उन्होंने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी देश की आन-बान-शान हैं। उन्होंने पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों को धूल चटाने का काम किया है। भाजपा का मंत्री देश की इस महान बेटी को आतंकियों की बहन बता रहा हैं। वहीं, जिला महासचिव शमशीर खान ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी भाजपा के महिला एवं सेना विरोधी होने की मानसिकता को दर्शाती है। मंत्रिपद पर बैठे ऐसे लोग देश की छवि धूमिल करने का काम करते हैं। उन्हें भाजपा नेता को तत्काल मंत्रीपद से हटाए जाने की मांग की है। इस अवसर पर धर्मवीर कश्यप, नदीम एडवोकेट, जावेद अली, जाकिर राणा, जाहिद, कादिर, प्रद्युम्न, अंकुश, रिजवान, सुहैब, बिलाल, नईम, आबिद, मित्रसैन, साबिर, आलिम, मोनू, जुबैर गय्यूर आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– अवैध असले सहित 2 काबू, जिले में घटना को देना था अंजाम