NDMC Bulldozer Action: आधी रात को बुलडोजर एक्शन! सरोजिनी नगर मार्केट में NDMC की बड़ी कार्रवाई

NDMC Bulldozer Action: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की चर्चित सरोजिनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar market) में शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि एनडीएमसी (New Delhi Municipal Council) द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई रात लगभग 12:30 बजे आरंभ हुई, जिसमें अवैध रूप से निर्मित दुकानों और निर्माणों पर बुलडोज़र चलाया गया। हालाँकि, इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय दुकानदारों में असंतोष देखा गया। उनका कहना है कि न केवल अवैध, बल्कि वैध रूप से पंजीकृत दुकानों को भी नुकसान पहुँचाया गया है, और यह सब बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के किया गया। NDMC Delhi

सरोजिनी नगर मिनी मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक रंधावा ने बताया, “एनडीएमसी ने आधी रात को दुकानों पर तोड़फोड़ शुरू की। बड़ी दुकानों से लेकर छोटी छतों तक को नुकसान पहुँचा है। यदि कोई अवैध निर्माण था, तो पहले नोटिस देना चाहिए था। बिना चेतावनी यह कैसा न्याय है?” उन्होंने आगे कहा कि इस कार्रवाई के विरोध में रविवार को मार्केट बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

लगभग 500 दुकानों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से क्षति पहुँची | NDMC Delhi

अन्य व्यापारियों ने बताया कि इस कार्रवाई से लगभग 500 दुकानों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से क्षति पहुँची है। उनका कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई सप्ताहांत के व्यस्त समय से ठीक पहले की गई, जिससे व्यापार और ग्राहकों दोनों को असुविधा हुई। सरोजिनी नगर मार्केट न केवल दिल्लीवासियों बल्कि बाहर से आने वाले खरीदारों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है। सप्ताहांत पर यहाँ भारी भीड़ होती है। नियमित दुकानों के अतिरिक्त फुटपाथों पर भी असंख्य दुकानें सजती हैं, जो भीड़भाड़ का एक बड़ा कारण बनती हैं।

मार्केट एसोसिएशन का कहना है कि फुटपाथों पर अवैध रूप से लगने वाली दुकानों को लेकर पहले भी अनेक बार शिकायतें दी गई थीं, किन्तु ठोस कार्रवाई के स्थान पर ये दुकानें लगातार बढ़ती गईं। वहीं, एनडीएमसी की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, यह अभियान अवैध अतिक्रमण हटाने के उद्देश्य से चलाया गया था और कार्रवाई के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। NDMC Delhi

Delhi Wall Collapse:दिल्ली के पहाड़गंज में हुआ दर्दनाक हादसा, तीन की मौत