Haryana:अनिल विज ने शाहपुर की महिला मुक्केबाज हरनूर कौर का बढ़ाया मान!

Ambala News
Haryana:अनिल विज ने शाहपुर की महिला मुक्केबाज हरनूर कौर का बढ़ाया मान!

खेलो इंडिया बाक्सिंग स्पर्धा में कांस्य पदक विजेता हैं हरनूर

अम्बाला/चंडीगढ़। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज अपने आवास पर खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2025 में बाक्सिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली अम्बाला छावनी के शाहपुर की महिला मुक्केबाज हरनूर कौर को पदक पहनाते हुए उसे सम्मानित किया। विज ने हरनूर कौर से बातचीत की और उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में कई सुविधाएं प्रदान की जा रही है। Ambala News

इसके अलावा अम्बाला छावनी में भी खेलों का ढांचा सुदृढ़ किया गया है जिससे अम्बाला छावनी के खिलाड़ी अब विश्व पटल पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इस अवसर पर हरनूर के माता-पिता भी मौजूद रहे जिन्हें मंत्री अनिल विज ने शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि मुक्केबाज हरनूर कौर ने गत दिनों पटना में संपन्न हुई खेलों इंडिया यूथ गेम्स में बाक्सिंग स्पर्धा में 65 किलोवर्ग में कांस्य पदक जीता था।

परमिट वैधता बढ़ाने पर टैक्सी आपरेटरों ने जताया आभार | Ambala News

परिवहन मंत्री अनिल विज द्वारा राज्य में वाहनों के ह्यआॅल इंडिया टूरिस्ट परमिटह्ण की वैधता अवधि बढ़ाकर 12 साल करने पर टैक्सी आपरेटरों ने धन्यवाद जताया परिवहन मंत्री अनिल विज के आवास पर आज पहुंचे हरियाणा टैक्सी आपरेटरों ने उनका धन्यवाद जताया। टैक्सी आपरेटरों ने खुशी जताते हुए कहा कि परिवहन मंत्री अनिल विज के प्रयासों से हरियाणा में वाहनों के ह्यआॅल इंडिया टूरिस्ट परमिटह्ण की वैधता अवधि नौ साल से बढ़ाकर 12 साल तक कर दी गई है।

लोगों की समस्याएं सुन अधिकारियों को दिए निर्देश | Ambala News

वहीं, कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आज अपने आवास पर अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। घसीटपुर निवासी विवाहिता के परिजनों ने शिकायत दी कि उसका पति विवाहिता से झगड़ा करता है तथा उसने विवाहित को घर से निकाल दिया है। जींद में मामले की शिकायत की गई मगर पुलिस ने अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की।

मंत्री अनिल विज ने इसपर पुलिस को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। दलीपगढ़ निवासी व्यक्ति ने क्षेत्र में गली का लेवल सही कराने की शिकायत दी जिसपर मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद ईओ को कार्रवाई के निर्देश दिए। बब्याल निवासी लोगों ने क्षेत्र में नालियों की मरम्मत कराने की शिकायत दी। इसी प्रकार बोह में नाली और गली की मरम्मत कराने, कच्चा बाजार निवासी महिला ने मीटर रिडिंग ठीक कराने एवं अन्य शिकायतें आई जिनपर मंत्री अनिल विज ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।

Chandigarh University Boycott Turkey: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने तुर्की और अजरबैजान के साथ शैक्षणिक संबं…