DC vs GT IPL 2025: नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 60वें मुकाबले में रविवार को गुजरात टाइटन्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दस विकेट से पराजित कर एकतरफा विजय प्राप्त की। इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटन्स अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई तथा प्लेऑफ़ में स्थान भी सुनिश्चित कर लिया। DC vs GT
यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सम्पन्न हुआ, जहाँ गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया। दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 199 रन बनाए। दिल्ली की ओर से कप्तान अक्षर पटेल के नेतृत्व में केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 112 रन बनाए। अभिषेक पोरेल ने 30 और ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 21 रनों का योगदान दिया। फाफ डु प्लेसिस मात्र पाँच रन बनाकर पवेलियन लौटे।
गुजरात की ओर से अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने एक-एक विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स की सलामी जोड़ी ने विस्फोटक बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया। साई सुदर्शन ने 61 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 93 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली। दोनों ने मिलकर 19 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए 205 रन बनाकर टीम को विजयी बना दिया।
इस विजय के साथ गुजरात टाइटन्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के साथ प्लेऑफ़ में प्रवेश कर लिया। इस मुकाबले में गुजरात की टीम में कगिसो रबाडा की वापसी हुई, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी अंतिम एकादश में दो परिवर्तन करते हुए विप्रज निगम और मिचेल स्टार्क को शामिल किया। DC vs GT
CB Refund Tickets: केकेआर के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद आरसीबी ने की ये बड़ी घोषणा