Haryana Summer Holidays: चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने प्रदेश में तेज़ी से बढ़ती गर्मी और लू की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एक आधिकारिक पत्र जारी किया गया है। Summer Holidays
जारी आदेश के अनुसार, हरियाणा राज्य के सभी विद्यालय – चाहे वे सरकारी हों या निजी – 1 जून 2025 से 30 जून 2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश के कारण पूर्णतः बंद रहेंगे। इसके पश्चात विद्यालय मंगलवार, 1 जुलाई 2025 से पूर्ववत् संचालन में आ जाएंगे। शिक्षा विभाग ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने अधीनस्थ क्षेत्र के विद्यालयों में इन आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से प्रदेशभर में तापमान में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है और मौसम विभाग द्वारा हीटवेव की चेतावनी भी जारी की गई है। इसी पृष्ठभूमि में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है। Summer Holidays
BSE 10th Result Science Topper: हनुमानगढ़ की स्कूल टॉपर छात्रा के साइंस में सौ में से सौ अंक