विधायक सवना ने किया सात करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का शिलान्यास
- दो हजार घरों तक पहुंचेगी पानी की सप्लाई
फाजिल्का (सच कहूँ ब्यूरो)। Fazilka News: फाजिल्का में सोमवार सैनीया रोड पर पहुंचे विधायक नरिंदरपाल सवना ने 7 करोड़ रुपए के पेयजल प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। विधायक ने दावा किया कि इस प्रोजेक्ट के तहत फाजिल्का में करीब 14 कॉलोनियों में बसे 2 हजार घरों तक पीने के पानी की सप्लाई होगी। विधायक सवना ने बताया कि उनके द्वारा इस बाबत मंत्री सरदार रवजोत सिंह के साथ चंडीगढ़ में मीटिंग की गई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि किस कदर फाजिल्का इलाके की कॉलोनियों में बसे लोगों को पीने के पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने फाजिल्का में पीने के पानी की सप्लाई के लिए पाइपलाइन डालने के लिए 6.98 करोड़ रुपए जारी किए और जिसकी टेंडर प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है। आज इस प्रोजेक्ट की शुरूआत के लिए उद्घाटन कर दिया गया। विधायक ने इसके लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान का धन्यवाद किया। Fazilka News
उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से इसके लिए प्रयास किया जा रहे थे और अब फाजिल्का शहर की एक बड़ी समस्या का समाधान हुआ है। विधायक नरेंद्र पाल सवना ने बताया कि इस रकम से शहर में करीब 20 किलोमीटर लंबी पीने के लिए पानी की पाइपलाइन बिछाई जाएगी और इससे 14 कॉलोनियों के करीब 2 हजार घरों तक का पीने का साफ पानी पहुंचेगा। उक्त घरों को फ्री में पानी के कनेक्शन करके दिए जाएंगे।
इन कॉलोनियों में बिछाई जाएगी पाइपलाइन | Fazilka News
विधायक के मुताबिक इस रकम से धींगड़ा कॉलोनी, नई आबादी, बाधा लेक के नजदीक कॉलोनी, फ्रीडम फाइटर रोड, मलोट रोड, पेंचावाली के साथ वाली कॉलोनी, फिरोजपुर रोड पुल के साथ वाली कॉलोनी, सच्चा सौदा डेरे के सामने, श्रीराम शरणम आश्रम के नजदीक कॉलोनी, अबोहर रोड बुलेट एजेंसी के पीछे तक, अन्नी दिल्ली, धोबीघाट, माधव नगरी, विजय कॉलोनी के सामने वाली कॉलोनी, खटीक मोहल्ला आदि में पीने की पानी की पाइपलाइन बिछाई जाएगी।
यह भी पढ़ें:– चार नशा तस्कर 11.75 किलो हेरोइन सहित गिरफ्तार