किसान नेता राकेश टिकैत पर ईनाम रखने वाले पर हो सख्त कार्रवाई: बिजेंद्र सिंह 

Ghaziabad
Ghaziabad किसान नेता राकेश टिकैत पर ईनाम रखने वाले पर हो सख्त कार्रवाई: बिजेंद्र सिंह 

गाजियाबाद(सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में संगठन के सैकड़ों पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पर एकत्र होकर  थाना कवि नगर प्रभारी योगेंद्र मलिक को तहरीर सौंपकर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर इनाम रखने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले को लेकर जनपद की किसानों में बेहद आक्रोश है। तहरीर में आरोप है कि तीन दिन पहले एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर चौधरी राकेश टिकैत का सिर कलम करने वाले को पांच लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। इस बयान से किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है और इसे गंभीर सुरक्षा खतरे के रूप में देखा जा रहा है।

किसान नेताओं ने कहा कि इस तरह की धमकियों से किसानों का मनोबल गिरता है और यह लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस मौके पर भाकियू के राष्ट्रीय सचिव ओमपाल सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह, जिला प्रभारी जयकुमार मलिक,यशवीर सिंह ,कोषाध्यक्ष पवन (दुहाई)युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी,भाकियू कार्यालय प्रभारी सतेंद्र तेवतिया,राजेंद्र सिंह ,ब्रह्मपाल सिंह(दुहाई) ,शौकिंद्र सिंह,महेंद्र सिंह ,मुस्तफा,वासिद प्रधान ,इरफ़ान  आदि सैकड़ों भाकियू पदाधिकारी और किसान मौजूद रहे।