संभल। संभल ज़िले में अतिक्रमण के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है। बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देशन में नगर पालिका परिषद की टीम ने अवैध निर्माणों को हटाने की कार्रवाई आरंभ की। इससे पूर्व, नगर पालिका द्वारा चिन्हित किए गए स्थानों पर विधिवत ध्वस्तीकरण प्रक्रिया शुरू की गई। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी डॉ. मणि भूषण तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान नगर की स्वच्छता, सौंदर्यीकरण तथा मानसून पूर्व तैयारी के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वर्षा ऋतु के पूर्व सभी नालों की पूर्ण रूप से सफाई की जाए, जिससे जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो। Sambhal News
नालों की सफाई का कार्य भी गति से चल रहा है | Sambhal News
डॉ. तिवारी ने बताया कि हाल ही में चौराहों के चौड़ीकरण की योजना के अंतर्गत अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, नगर में जल निकासी की व्यवस्था सुधारने हेतु नालों की सफाई का कार्य भी गति से चल रहा है। इसके लिए नालों के ऊपर लगे स्लैब हटाकर अंदर की गंदगी साफ की जा रही है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह संपूर्ण प्रक्रिया पूर्णतः नियमानुसार की जा रही है और किसी के साथ पक्षपात नहीं किया जा रहा। नगर पालिका ने पूर्व में ही स्थानीय निवासियों को सूचित कर दिया था कि अतिक्रमण हटाने हेतु अभियान चलाया जाएगा। इस सूचना के पश्चात कई नागरिकों ने स्वयं आगे आकर अतिक्रमण हटाने में सहयोग किया, जिसे प्रशासन ने सराहा है। हालांकि कुछ लोग प्रशासन का सहयोग नहीं कर रहे हैं, इसलिए उनके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जा रही है।
डॉ. तिवारी ने अंत में बताया कि जिन लोगों ने अपनी अधिकृत भूमि सीमा से बाहर निर्माण किया है, उनकी पहचान कर ली गई है और अब उन स्थलों को विधिवत रूप से ध्वस्त किया जा रहा है। नगर प्रशासन की यह पहल नागरिकों को साफ-सुथरा और सुचारु नगर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। Sambhal News