Amrit Bharat Yojana: प्रधानमंत्री मोदी आज देंगे 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों की सौगात

Operation Sindoor
Amrit Bharat Yojana: प्रधानमंत्री मोदी आज देंगे 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों की सौगात

Prime Minister Modi: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 18 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 86 ज़िलों में स्थित 103 नवविकसित रेलवे स्टेशनों का 1100 करोड़ रुपये की लागत से वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। यह पहल “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत संचालित की जा रही है, जिसका उद्देश्य भारतीय रेलवे को आधुनिक स्वरूप प्रदान करना है। Amrit Bharat Yojana

यह योजना देशभर के 1,300 से अधिक स्टेशनों को आधुनिक यात्री सुविधाओं, क्षेत्रीय स्थापत्य की झलक और सुगम यातायात केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रधानमंत्री की राजस्थान यात्रा के दौरान, वे बीकानेर जिले में स्थित देशनोक के करणी माता मंदिर में पूजन करेंगे तथा वहाँ नवविकसित रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। इसके अतिरिक्त, वे बीकानेर से मुंबई के लिए एक नई एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएँगे।

इस योजना के अंतर्गत विकसित किए गए स्टेशन आधुनिक सुविधाओं, दिव्यांगजनों के लिए समुचित पहुँच और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध डिज़ाइन से युक्त होंगे। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में इन स्टेशनों का उद्घाटन होगा। राजस्थान के आठ स्टेशनों—फतेहपुर शेखावाटी, देशनोक, बूंदी, मांडलगढ़, गोगामेड़ी, राजगढ़, गोविंदगढ़ और मंडावर-महुआ रोड—का भी इसी कार्यक्रम में उद्घाटन होगा। Amrit Bharat Yojana

मंदिर शैली की मेहराबें एवं सजावटी स्तंभों का समावेश

देशनोक रेलवे स्टेशन को विशेष रूप से स्थानीय सांस्कृतिक वास्तुकला को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, जिसमें मंदिर शैली की मेहराबें एवं सजावटी स्तंभों का समावेश है। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री चूरू-सादुलपुर रेल मार्ग (58 किमी) की आधारशिला भी रखेंगे। साथ ही कई प्रमुख रेल खंडों के विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिनमें सूरतगढ़-फलोदी, फुलेरा-डेगाना, उदयपुर-हिम्मतनगर, फलोदी-जैसलमेर और समदड़ी-बाड़मेर शामिल हैं।

सड़क विकास की दृष्टि से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, जिनका उद्देश्य नागरिक संपर्क को सुदृढ़ बनाना और सुरक्षा संबंधी अवसंरचना को मज़बूत करना है। इसमें पुष्कर में एनएच-58 पर तीन वाहन अंडरपास, एनएच-11 और एनएच-70 का चौड़ीकरण शामिल है।

इसके अतिरिक्त, लगभग 4,850 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सात महत्वपूर्ण राजमार्ग परियोजनाएँ भी राष्ट्र को समर्पित की जाएँगी, जिससे क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था और सैन्य परिवहन को बल मिलेगा। प्रधानमंत्री की यह यात्रा भारत की स्वच्छ ऊर्जा के प्रति प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करती है। इस क्रम में डीडवाना और कुचामन में सौर ऊर्जा परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी, साथ ही सिरोही और मेवाड़ डिवीज़नों में ट्रांसमिशन नेटवर्क को सुदृढ़ करने की दिशा में पावर ग्रिड योजनाओं की शुरुआत की जाएगी। Amrit Bharat Yojana

Family Id: परिवार पहचान पत्र में आय संबंधी सर्वे में सामने आया चौंकाने वाला आंकड़ा!