खजूर के पौधे बेचने का झांसा देकर हड़पे दो लाख रुपए

Hanumangarh News
Hanumangarh News

अधेड़ ने जाखड़ांवाली निवासी आरोपी के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

हनुमानगढ़। एक शख्स ने खजूर के पौधे बेचने का झांसा देकर अधेड़ को दो लाख रुपए का चूना लगा दिया। ठगी का शिकार हुए अधेड़ की रिपोर्ट के आधार पर संगरिया पुलिस थाना में पीलीबंगा थाना क्षेत्र के गांव जाखड़ांवाली निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। खास बात यह कि नामजद आरोपी हरियाणा के सिरसा जिले के रानिया क्षेत्र में कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगवाने के नाम पर कई लोगों से करीब साढ़े आठ लाख रुपए की धोखाधड़ी कर चुका है। इस संबंध में रानिया पुलिस ने हाल ही में उसे गिरफ्तार किया है। Hanumangarh News

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ अब संगरिया पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार पृथ्वी सिंह (42) पुत्र गुरचरण सिंह जटसिख निवासी वार्ड नौ, गांव सन्तपुरा पीएस संगरिया ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि आज से एक-डेढ़ साल पहले उसके पास ध्रुवराज गोदारा पुत्र शिवकरण गोदारा निवासी जाखड़ांवाली पीएस पीलीबंगा, गांव सन्तपुरा में उसके पास आया था। ध्रुवराज गोदारा ने उसे कहा कि मेरे पास खजूर के पौधे हैं। आप अपने खेत में खजूर के पौधे जो कि अतुल नर्सरी जोधपुर के बिल शुदा होंगे। वह लगाओ, आपकी अच्छी इनकम हो जाएगी। पृथ्वी सिंह के अनुसार वह ध्रुवराज गोदारा के विश्वास में आ गया।

ध्रुवराज गोदारा ने 70 पौधों के दो लाख रुपए बताए। उसने ध्रुवराज गोदारा को डेढ़ लाख रुपए नकद गुरप्यार सिंह पुत्र छिन्दा सिंह, अमरपाल सिंह पुत्र गुरचरण सिंह के सामने अदा कर दिए। डेढ़ माह बाद ध्रुवराज गोदारा ने कहा कि पौधे मेरे पास आए हुए हैं। शेष 50 हजार रुपए 20 सितम्बर 2023 को फोन पे कर दो। इस पर उसने शेष 50 हजार रुपए फोन पे कर दिए। बाद में जब वह पौधे लेने गया तो ध्रुवराज गोदारा कहने लगा कि वह पौधे उसने किसी और को दे दिए। उसे हफ्ता-दस दिन रूककर पौधे मिल जाएंगे।

उसके बाद वह जब भी जाता तो ध्रुवराज गोदारा आजकल-आजकल कहता रहता। लेकिन ध्रुवराज गोदारा ने न तो उसे आज तक पौधे लाकर दिए हैं और न ही रुपए लौटाए हैं। अब ध्रुवराज गोदारा ने कहा कि उसे जो करना है कर ले, उसने तो उससे ठगी करनी थी जो कर ली। पुलिस ने धु्रवराज गोदारा के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में आईपीसी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई गुरबचन सिंह के सुपुर्द की है। Hanumangarh News

युवक ने साथियों के साथ मिलकर पिता-मामा पर किया हमला