साहब! इतना गंदा पानी तो पशुओं के लिए भी नहीं रखते

Kalayat News
Kalayat News: बर्तन में भरा दूषित पानी, घरों में हो रहे दूषित पानी को लेकर प्रदर्शन करते सुभाष कॉलोनी वासी

दूषित पानी से परेशान लोग ने जन स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

  • शिकायत देने पहुंचे लोगों ने अधिकारी पर लगाया अभद्र व्यवहार करने का आरोप

कलायत (सच कहूॅं/अशोक राणा)। Kalayat News: सुभाष कॉलोनी वार्ड नंबर 11 के लोगों ने दूषित पेयजल आपूर्ति के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों ने जल आपूर्ति विभाग और पब्लिक हेल्थ के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कई दिनों से गंदा, बदबूदार और कीड़े वाला पानी आ रहा है। इससे कई लोग बीमार हो चुके हैं। बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूरी में अब सड़क पर उतरना पड़ा। स्थानीय निवासी जस्सी राणा अजय कुमार, रवि कुमार, अंजू, कविता, रानी और अनीता ने बताया कि पानी में दुर्गंध है। रंग मट मैला है। कई बार कीड़े और गंदगी भी मिलती है। इससे डायरिया, टायफाइड और पीलिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र दूषित पानी सप्लाई के कारण लोगों का स्वास्थ्य खतरे में है। मांग कि पेयजल आपूर्ति के स्रोत की जांच हो। जल शुद्धिकरण संयंत्र की व्यवस्था की जाए। पाइप लाइनों की सफाई और मरम्मत कराई जाए।प्रदर्शन के बाद लोगों ने पब्लिक हेल्थ कार्यालय में मांग पत्र सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में मंगल कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

शिकायत देने पहुंचे तो अधिकारी ने किया दुर्व्यवहार | Kalayat News

रवि कुमार, रणधीर ने बताया कि घरों में हो रही दूषित पानी की सप्लाई की शिकायत देने जब सुबह बुधवार को वे जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय गए तो वहां पर एसडीओ नरेश जागलान द्वारा उनकी शिकायत सुनने की बजाय उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। और उन्हें कार्यालय से निकल जाने के लिए कहा। जिसकी शिकायत प्रदेश मुख्यमंत्री व उच्च अधिकारियों को दी जाएगी।

सभी आरोप निराधार: एसडीओ

एसडीओ नरेश जागलान ने बताया कि सुभाष कॉलोनी के पास प्लाट में मिट्टी का भरत करते हुए कुछ पाइप टूट गई थी इस कारण घरों में गंदा पानी सप्लाई हो गया था। कर्मचारियों द्वारा पाइपों को ठीक किया जा रहा है। जल्द ही स्वच्छ पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी। अभद्र व्यवहार बारे उन्होंने बताया कि उन्होंने किसी के साथ अभद्र व्यवहार नहीं किया है । उनके द्वारा उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार है। Kalayat News

यह भी पढ़ें:– Corona In Haryana: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, हरियाणा के इस शहर में पहुंचा कोरोना वायरस, मचा हड़कंप