चोटें लगने से घायल युवक को कराया अस्पताल में भर्ती, चार नामजद
हनुमानगढ़। ईंट भट्ठा पर ट्रैक्टर चलाने का कार्य करने वाले युवक पर कुछ जनों ने रास्ते में जानलेवा हमला कर दिया। लोहे की रॉड व डन्डों से वार कर युवक के चोटें मारी। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस संबंध में युवक के पिता की रिपोर्ट के आधार पर जंक्शन थाना में चार व्यक्तियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार रहमत अली (53) पुत्र खुशी मोहम्मद निवासी वार्ड दस, गांव गाहडू पीएस टाउन ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसका पुत्र मदीम खां गांव सतीपुरा निवासी हरदीप सिंह के ईंट भट्ठा पर ट्रैक्टर चलाने का कार्य करता है। Hanumangarh News
19 मई की शाम करीब 5.30 बजे उसका पुत्र मदीम खां सतीपुरा से चक 8 एलएलडब्ल्यू की तरफ ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर जा रहा था। रास्ते में नवां फाटक बंद होने के कारण उसका पुत्र मदीम खां ट्रैक्टर-ट्रॉली रोककर खड़ा था। उसी दौरान असलम पुत्र हजरत अली निवासी गाहडू, साबर पुत्र कुदरत अली निवासी पीरकामड़िया, असगर अली पुत्र मुस्से खां निवासी सुरेशिया, जंक्शन, राजब अली उर्फ राजा पुत्र मोहम्मद सदीक निवासी गाहडू लोहे की रॉड, डन्डों से लैस होकर एकराय होकर आए। आते ही उसके पुत्र मदीम खां को ट्रैक्टर से नीचे उतारकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
मारपीट करने लगे। मदीम खां के हाथ पर लोहे की रॉड से वार कर चोट मारी। पैरों, सिर, हाथों पर डन्डों से चोटें मारी। तभी वहां से जा रहे श्योकत अली पुत्र खुशी मोहम्मद निवासी गाहडू वगैरा ने बीच-बचाव कर उसके पुत्र को छुड़ाया। अन्यथा यह लोग उसके पुत्र को जान से मार देते। उसके पुत्र के गंभीर चोटें लगने के कारण उसे टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। उसका इलाज चल रहा है। रहमत अली के अनुसार उसके पुत्र पर हमला करने वाले लोग बदमाश प्रवृत्ति के हैं जो कि पूर्व में उसके पुत्र को धमकी दे चुके थे। यह लोग आइंदा भी किसी प्रकार की अनहोनी कर सकते हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई सुभाष चन्द्र के सुपुर्द की है। Hanumangarh News
खजूर के पौधे बेचने का झांसा देकर हड़पे दो लाख रुपए