Heavy Rains: दिल्ली-एनसीआर में तेज तूफान के बाद भारी बारिश ने बढ़ाई दिल्ली वासियों की मुसीबत

Heavy Rains
Heavy Rains: दिल्ली-एनसीआर में तेज तूफान के बाद भारी बारिश ने बढ़ाई दिल्ली वासियों की मुसीबत

Delhi Thunderstorm: नई दिल्ली। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) सहित देश के अनेक राज्यों में शनिवार और रविवार की रात को तेज़ हवाओं के साथ मूसलधार वर्षा हुई। मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्व में ही इसको लेकर लाल चेतावनी (रेड अलर्ट) जारी की थी। कुछ ही घंटों की वर्षा में दिल्ली के कई क्षेत्रों में जलभराव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई। Heavy Rains

Holiday: ‘आंशिक कार्य दिवस’ को लेकर सुप्रीम कोर्ट में गर्मी की छुट्टियां!

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को भी हल्की से तेज़ वर्षा की संभावना बनी हुई है। इस दिन अधिकतम तापमान लगभग 33 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। साथ ही, 18 किलोमीटर प्रति घंटे या उससे अधिक गति से हवाएं चलने की भी आशंका है। हालांकि, सोमवार से तापमान में फिर से वृद्धि हो सकती है। विभाग ने बताया है कि 26 मई से लेकर जून के पहले सप्ताह तक वर्षा की संभावना कम रहेगी। इस अवधि में अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के आसपास रह सकता है।

लद्दाख में भी शनिवार और रविवार की रात वर्षा दर्ज की गई | Heavy Rains

केवल दिल्ली ही नहीं, बल्कि गोवा, महाराष्ट्र, पूर्वोत्तर भारत के राज्य तथा लद्दाख में भी शनिवार और रविवार की रात वर्षा दर्ज की गई। रविवार को तमिलनाडु के कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तेनकासी, थेनी, तिरुप्पुर, कोयम्बटूर और नीलगिरी जिलों में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है।

दूसरी ओर, सप्ताहांत की मध्यरात्रि में हुई तेज़ वर्षा के कारण दिल्ली, फरीदाबाद, नोएडा और गाज़ियाबाद जैसे क्षेत्रों में भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। वसंत कुंज, आईटीओ, मिंटो ब्रिज, कनॉट प्लेस तथा हुमायूँ रोड जैसे क्षेत्रों में सड़कों पर पानी भर गया। कई स्थानों पर कारें जलमग्न स्थिति में देखी गईं।

घने बादल, तेज़ हवाओं और कम दृश्यता के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ। कई विमानों का प्रस्थान एवं आगमन विलंबित हुआ। हवाई अड्डा प्रशासन द्वारा रविवार को एक एक्स पोस्ट के माध्यम से सूचित किया गया कि मौसम की प्रतिकूलता के चलते उड़ानों के समय में परिवर्तन संभव है, अतः यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति समय-समय पर जांचते रहें। Heavy Rains

Karnataka: बेंगलुरु में कोरोना से एक मौत होने पर मचा हड़कंप! कर्नाटक में सक्रिय मामले बढ़कर 38 हुए