Trump calls Putin ‘crazy’: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पुतिन को दिया “पागल” करार! कहा – “मेरे होते युद्ध नहीं होता”

US News
Trump calls Putin ‘crazy’: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पुतिन को दिया "पागल" करार! कहा – "मेरे होते युद्ध नहीं होता"

Trump calls Putin ‘crazy’: वॉशिंगटन। रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तथा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की, दोनों की तीखी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यदि वे उस समय राष्ट्रपति पद पर होते तो यह युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता। यह टिप्पणी ट्रंप ने उस घातक रूसी हवाई हमले के बाद की है, जिसमें यूक्रेन के कई नागरिकों की मृत्यु हुई है, जिनमें मासूम बच्चे भी शामिल हैं। US News

ट्रुथ सोशल पर तीखी प्रतिक्रिया | US News

अपने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने पुतिन को “पागल” बताते हुए कहा, “हमारे बीच पहले अच्छे संबंध थे, पर अब वह अपना संतुलन खो बैठे हैं। वह अब अकारण ही निर्दोष लोगों की जान ले रहे हैं, और केवल सैनिकों की नहीं – आम नागरिक, बच्चे भी शिकार हो रहे हैं। मिसाइलें और ड्रोन यूक्रेन के शहरों पर अंधाधुंध बरसाए जा रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं पहले ही कह चुका हूं कि रूस यूक्रेन का केवल एक हिस्सा नहीं, बल्कि पूरा क्षेत्र चाहता है। यदि ऐसा होता है, तो यह खुद रूस के लिए विनाशकारी होगा।” डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के हालिया बयानों पर भी असंतोष व्यक्त किया। जेलेंस्की ने कहा था कि अमेरिका की निष्क्रियता से रूस को प्रोत्साहन मिला है। इस पर ट्रंप ने पलटवार करते हुए कहा, “जेलेंस्की अपने देश का भला नहीं कर रहे। उनके वक्तव्य हालात और बिगाड़ रहे हैं। अगर मैं वहां का राष्ट्रपति होता, तो यह संघर्ष जन्म ही नहीं लेता।”

“यह युद्ध मेरा नहीं” : ट्रंप | US News

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “मैं इस युद्ध का हिस्सा नहीं हूं। यह जेलेंस्की, पुतिन और जो बाइडन का युद्ध है – न कि ट्रंप का। मैं केवल उस भयावह स्थिति को सुधारने की कोशिश कर रहा हूं, जो दुर्बल नेतृत्व और नफरत की उपज है।” ट्रंप ने रूस के हालिया हमलों की निंदा करते हुए कहा, “मैं नहीं जानता पुतिन के साथ क्या गलत हुआ है। वह बहुत से निर्दोष लोगों की जान ले रहे हैं। मैं इससे आहत हूं।”

कैदियों की अदला-बदली और बढ़ती हिंसा

यह घटनाक्रम ऐसे समय पर सामने आया है जब रूस और यूक्रेन ने हाल ही में कैदियों की एक बड़ी अदला-बदली की थी, जिसमें दोनों पक्षों के लगभग एक-एक हज़ार कैदी रिहा किए गए थे। इस बीच, यूक्रेनी अधिकारियों ने पुष्टि की है कि रूसी हमलों में जाइटॉमिर क्षेत्र में दो बच्चे (आयु 8 और 12 वर्ष) तथा एक 17 वर्षीय किशोर की जान गई है।

ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह रूस पर और कड़े प्रतिबंधों के पक्ष में हैं, हालांकि उनका यह रुख उनके ही दल के कुछ नेताओं से अलग है। अमेरिकी सीनेटर मार्को रुबियो ने हाल ही में कहा था कि ट्रंप का मानना है कि प्रतिबंधों की धमकी देना इस समय रूस को वार्ता से दूर कर सकता है। US News

Ghaziabad Encounter: गाजियाबाद में अपराधी को पकड़ने गई नोएडा पुलिस खुद हो गई हमले का शिकार, कांस्टेब…