Delhi Mausam Update: एनसीआर में मौसम विभाग ने अगले दो दिन बताए बड़े भारी!

Delhi Mausam
Delhi Mausam Update: एनसीआर में मौसम विभाग ने अगले दो दिन बताए बड़े भारी!

Delhi today’s Weather: नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मौसम का मिजाज एक बार फिर से पूरी तरह बदल गया है। रविवार से शुरू हुई झमाझम बारिश, गरज और तेज हवाओं का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 26 और 27 मई के लिए पुनः चेतावनी जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। Delhi Mausam

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो दिनों में राजधानी समेत आसपास के क्षेत्रों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश की संभावना है। साथ ही, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं का भी अंदेशा जताया गया है। विभाग ने बताया कि 26 मई को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है, जबकि बिजली गिरने और पेड़ गिरने जैसी घटनाओं की भी आशंका बनी हुई है।

आईएमडी की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार, 27 मई को भी मौसम का यही रुख बना रहेगा। गरज-चमक और बारिश की संभावना के साथ अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इसके बाद 28 मई को मौसम में कुछ नरमी आ सकती है, हालांकि आंशिक बादलों के साथ बिजली गिरने की आशंका बनी रहेगी।

फिर करवट लेगा मौसम का मिजाज | Delhi Mausam

29 और 30 मई को फिर से ‘थंडरस्टॉर्म विथ रेन’ की स्थिति बन सकती है, परंतु इन दिनों कोई आधिकारिक चेतावनी जारी नहीं की गई है। 31 मई को हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है। इस बदले मौसम के कारण राजधानी में गर्मी से तो कुछ राहत मिली है, लेकिन साथ ही सामान्य जनजीवन पर इसका नकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिल रहा है। मई माह में जहां तापमान सामान्यतः 40 डिग्री के पार चला जाता है, वहीं अब 32 से 38 डिग्री के बीच बना हुआ है। हालांकि, कई स्थानों पर पेड़ों के गिरने, बिजली आपूर्ति में रुकावट, तथा सड़कों पर जलभराव की समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं।

पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की नमी है कारण

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, यह मौसमी गतिविधियाँ पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से उठी नमी के कारण सक्रिय हुई हैं, जिनका असर सम्पूर्ण उत्तर भारत पर पड़ा है। मौसम विभाग ने आम जनता को चेताया है कि अगले दो दिनों तक अत्यंत सतर्क रहें। खुले स्थानों, खेतों और ऊंचे इलाकों में जाने से बचें तथा यदि आवश्यक न हो तो घरों से बाहर निकलने से परहेज करें। मौसम में आए इस अचानक बदलाव ने एक ओर जहां गर्मी से राहत दी है, वहीं दूसरी ओर तेज हवाओं और वर्षा ने जीवन को अस्थिर कर दिया है। Delhi Mausam

SRH vs KKR IPL 2025 Final: क्लासेन का केकेआर पर कहर, कोलकाता को दी इतिहास की सबसे बड़ी हार