Hanumangarh: हथियारों से लैस होकर घुसे ढाणी में घुसे, तोड़फोड़ कर चुराई निर्माण सामग्री

Hanumangarh News

नौ नामजद व कई अन्य के खिलाफ मुकदमा

हनुमानगढ़। रात्रि को घातक हथियारों से लैस होकर गाड़ियों व ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सवार होकर ढाणी में घुसने, ढाणी में रहने वाले लोगों को बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी देने, ढाणी में तोड़फोड़ कर निर्माण सामग्री व मलबा आदि चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में भादरा पुलिस थाना में नौ नामजद व कई अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार सतवीर (38) पुत्र भागीरथ नाई निवासी भाड़ी पीएस भादरा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसकी कृषि भूमि रोही भाड़ी में है। Hanumangarh News

कृषि भूमि में उसने कृषि कार्य व अस्थाई निवास के लिए रिहायशी ढाणी का निर्माण करवा रखा था। इसमें एक कमरा की छत व गाटर, चौका लगे हुए थे। साथ ही तीन अन्य कमरों की छत तक का निर्माण कराया हुआ था। उसके खेत पड़ोसी हवासिंह आदि भूमि विवाद को लेकर उससे पुरानी रंजिश रखते हैं। 23 मई की रात्रि के समय एक अवैध सभा का गठन कर करीब 40 व्यक्ति हथियारों से लैस होकर उसकी ढाणी में आए। उससे पूर्व योजनाबद्ध तरीके से ट्रांसफार्मर से विद्युत सप्लाई विच्छेद कर दी। इसके बाद अंधेरे का फायदा उठाकर निर्माण को तोड़ने के आशय से ढाणी में घुस गए। पास ही ढाणी बनाकर रहने वाले उसके भाई हरदन व मनरूप ने इन लोगों को देख लिया और उसे व अन्य गांव वालों को इसकी सूचना दी।

निर्माण फोड़ने की धमकी देते हुए चले गए

इस पर वह व अन्य गांव वाले मौके पर आ गए तो ये लोग आइंदा निर्माण फोड़ने की धमकी देते हुए चले गए और गांव में जाकर उसके घर की घेराबंदी करते हुए पत्थरबाजी की। अगले दिन 24 मई की रात्रि को करीब 10 बजे राधेश्याम, जयदेव, हवासिंह पुत्र गुगनराम, दारासिंह पुत्र सुरजाराम, रोहताश पुत्र हवासिंह, अमित पुत्र जयदेव, सन्दीप पुत्र जयदेव, सोमवीर पुत्र दारासिंह, विकास पुत्र दारासिंह एवं 30 अन्य व्यक्ति पुन: गाड़ियों, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों मे सवार होकर आए। यह लोग घातक हथियारों से लैस थे। यह लोग उसकी रिहायशी ढाणी में घुस गए। उसके भाई हरदन व मनरूप की ढाणियों का घेराव कर उन्हें बन्दी सा बना दिया और धमकी दी कि यदि कोई आज बाहर आया तो उसको जान से मार देंगे। इन व्यक्तियों ने उसकी रिहायशी ढाणी में तोड़-फोड़ की।

वहां पड़े सीमेंट के 40 कट्टे, ईंटें एवं अन्य निर्माण सामग्री के अलावा ढाणी का मलबा चोरी कर अपने साथ ले गए। इसकी सूचना उसके भाई हरदन ने उसे दी। वह गांववालों को साथ लेकर रात्रि करीब 2 बजे अपनी ढाणी में पहुंचा तब राधेश्याम सहित अन्य जने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में मलबा व निर्माण सामग्री डालकर गाड़ियों में सवार होकर जा रहे थे। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल जगदीश के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News

खेत में बुलाया, कनपटी पर राइफल तानकर दी जान से मारने की धमकी