Haryana-Punjab Weather Alert: अगर आपका कहीं घूमने का प्लान है तो मौसम विभाग की ये खबर जरूर पढ़ लेना

Haryana-Punjab Weather Alert
Haryana-Punjab Weather Alert: अगर आपका कहीं घूमने का प्लान है तो मौसम विभाग की ये खबर जरूर पढ़ लेना

Haryana-Punjab Weather Alert: नई दिल्ली/हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली। बारिश और गरज-चमक वाला मौसम अब भी जारी रहने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 27 मई के लिए भी चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विभाग के अनुसार, इस दिन तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं का सामना लोगों को करना पड़ सकता है। जिसमें अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री रहेगा। 28 मई को स्थिति थोड़ी हल्की होगी, जहां बादलों के छाए रहने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है, लेकिन कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। 29 और 30 मई को फिर से ‘थंडरस्टॉर्म विथ रेन’ की संभावना है, लेकिन राहत की बात यह है कि इन दिनों मौसम विभाग की ओर से कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। 31 मई को हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है।

क्यों बदल रहा मौसम | Haryana-Punjab Weather Alert

विशेषज्ञों का कहना है कि यह मौसम प्रणाली पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बनी नमी के कारण उत्पन्न हुई है, जिससे उत्तर भारत के कई हिस्से प्रभावित हो रहे हैं। मौसम विभाग ने लोगों को अगले दो दिनों तक सतर्क रहने की सलाह दी है और कहा है कि अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें। बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए खुले मैदानों और ऊंची जगहों पर जाने से परहेज करने की हिदायत दी गई है।

29 तक बरसेंगे बादल | Haryana-Punjab Weather Alert

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 27 मई से एक बार फिर मौसम में बदलाव संभावित है। जिससे 27 मई से 29 मई के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं व गरज चमक के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की संभावना बन रही है, जिससे हरियाणा में दिन के तापमान में गिरावट की संभावना है।

पंजाब में आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना

वहीं पंजाब के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी हुआ है। मौसम विभाग ने राज्य में कई जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताई है जबकि कुछ जिलों में लू की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार जिला गुरदासपुर, होशियारपुर, पठानकोट, नवांशहर, रोपड़, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब और अमृतसर जिले में 4 दिनों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।