Body Donation:श्रीगंगानगर। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा पर चलते हुए श्रीगंगानगर निवासी नंदकिशोर रबड़ ने मृत्यु के उपरांत अपने शरीर का दान कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। मंगलवार, 16 मई को सायं 5 बजे उनके परिजनों द्वारा उनका पार्थिव शरीर चिकित्सा अनुसंधान हेतु सुधा मेडिकल कॉलेज, कोटा (राजस्थान) को सुपुर्द किया गया। Sri Ganganagar News
मूल रूप से 14, आदर्श नगर (बस स्टैंड के पीछे, आदर्श पार्क से आगे की गली) निवासी नंदकिशोर जी ने अपने जीवन काल में यह संकल्प लिया था कि वे देहदान कर किसी ज़रूरतमंद के जीवन में योगदान देंगे। उनके पुत्र विनोद रबड़ व पवन रबड़ ने बताया कि यह उनके पिता की अंतिम इच्छा थी, जिसे उन्होंने डेरा सच्चा सौदा की हेल्पलाइन के माध्यम से पूर्ण किया।
शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित
देहदान के इस पावन अवसर पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों द्वारा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सेवादारों ने “जब तक सूरज चांद रहेगा, नंदकिशोर तेरा नाम रहेगा” और “धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा” जैसे पावन नारों से वातावरण को गूंजायमान कर दिया।
नंदकिशोर जी के पार्थिव शरीर को एक जुलूस के रूप में उनके निवास स्थान से शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए रामनगर पुरानी आबादी के निकट तक लाया गया, जहां से एंबुलेंस द्वारा शव को कोटा के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर श्रीगंगानगर ब्लॉक की प्रेमी समिति, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स के सेवादार, रबड़ परिवार के परिजन, रिश्तेदार व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। देहदान के इस पुण्य कार्य ने न केवल समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया, बल्कि मृत्यु के उपरांत भी जीवनदायिनी सेवा का अमिट उदाहरण प्रस्तुत किया है। Sri Ganganagar News
चचिया नगरी हिमाचल में सेवादारों ने लगाई मीठे जल की छबील: फादर्स डे पर मानवता की मिसाल