Gold-Silver Jewellery Theft: सूने मकान में घुसे चोर, सोने-चांदी के जेवरात व नकदी पर किया हाथ साफ

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

Gold-Silver Jewellery Theft: हनुमानगढ़। जंक्शन के सेक्टर 12 में सूने मकान में ताले तोड़कर घुसे अज्ञात चोर अलमारी में रखे करीब 40 तौला सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। वारदात के समय इस मकान में किराए पर रहने वाला शख्स अपने परिवार के साथ पड़ोसी जिले श्रीगंगानगर की रावला तहसील में स्थित अपने गांव गया हुआ था। इसी मकान के ऊपर दूसरे मकान में किराए पर रहने वाले परिवार ने ताले टूटे देखकर इसकी सूचना दी तो चोरी का पता चला। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार सीताराम (37) पुत्र कृष्णलाल कुम्हार निवासी वार्ड 14, मकान नम्बर 106, सेक्टर नम्बर 12, जंक्शन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह अपने परिवार सहित चन्द्रपाल मीणा पुत्र रामफूल मीणा का मकान किराए पर लेकर निवास करता है। 25 जून की अल सुबह करीब चार बजे वह अपने मकान को ताला लगाकर पैतृक गांव चक एक पीएम प्रथम तहसील रावला जिला श्रीगंगानगर चला गया। पीछे से कोई अज्ञात व्यक्ति उसके मकान में घुसकर कमरे में रखी अलमारी में से सोने की दो अंगूठी, सोने की दो चेन, चांदी की दो जोड़ी पायजेब, चांदी की एक चेन, चांदी की दो अंगूठी के अलावा 25 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ले गए। 29 जून को इसी मकान में ही ऊपर के मकान में किराए पर रहने वाले अशोक सिंह ने उसे कॉल कर सूचना दी कि उसके मकान के ताले टूटे हुए हैं, मकान संभाल लो।

इस पर वह सोमवार को अपने मकान में पहुंचा एवं सार-सम्भाल की तो देखा कि मकान के ताले टूटे हुए थे। अलमारी का लॉक टूटा हुआ था एवं सोने-चांदी के गहने और रुपए गायब थे। चोरी हुए सामान एवं चोरी करने वालों की तलाश एवं पूछताछ की मगर कोई पता नहीं चला। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश एएसआई कालूराम के सुपुर्द की है। Hanumangarh News

Man swallowed poison: पिता-माता व बहनों से परेशान युवक ने गटका जहर, मौत