कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: ब्लॉक प्रशासन के द्वारा कांवड़ मार्ग पर मंगलवार को भी लगातार तीसरे दिन सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान कांवड़ मार्ग पर बने गड्ढों को भरने, कंटीली झाड़ियों को हटाने व भूमि को समतल करने का कार्य किया गया। इस कार्य को करने के लिए दो जेसीबी मशीनों तथा दो दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारियों व मजदूरों को लगाया गया है। Kairana
सफाई कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे कार्यवाहक एडीओ पंचायत राहुल पंवार ने बताया कि कांवड़ यात्रा को सुगम बनाने हेतु मार्ग पर सफाई कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कांवड़ मार्ग पर बने गड्ढों को मिट्टी से भरकर समतल किया जा रहा है। झाड़ियों को काटकर मार्ग से हटाया जा रहा है। सफाई कार्य विगत रविवार से चल रहा है, जो कल बुधवार को सम्पन्न हो जाएगा। उन्हें बामनौली से मन्नामाजरा फ्लाईओवर तक सफाई कार्य दुरुस्त कराए जाने की जिम्मेदारी मिली है। इस दौरान ग्राम पंचायत कण्डेला के प्रधान प्रतिनिधि सूरज चौहान भी मौजूद रहे। Kairana
यह भी पढ़ें:– शिवभक्त कांवड़ियों को न हो कोई परेशानी: निधि भारद्वाज