
सरकार जरूरतमंद परिवारों की कर रही मदद: डॉ. कौर
मलोट (सच कहूँ/मनोज)। Loan Waiver Certificates: सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य के कमजोर व पिछड़े वर्गों की भलाई के लिए चलाई जा मुहिम के तहत मंगलवार को कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने मलोट के केजी पैलेस में एससी भाईचारे से संंबंधित 500 परिवारों को तकरीबन 8 करोड़ 72 लाख की राशि के कर्ज माफी के सर्टीफिकेट सौंपे। वहीं कैबिनेट मंत्री ने आशीर्वाद योजना के तहत भी 140 लाभपात्रियों को 71.40 लाख, प्रत्येक को 51,000 रुपये मंजूरी पत्रों को सौंपे। डॉ. कौर ने बताया कि पंजाब सरकार समाज के जरूरतमंद व पिछड़े वर्गों की मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों की अधिक से अधिक भलाई को यकीनी बना रही है ताकि समाज के हर वर्ग को इसका लाभ मिल सके। Malout News
उन्होंने बताया कि पंजाब के इतिहास में पहली बार राज्य के पिछड़े व कमजोर वर्गों को यह राहत मिली है। उन्होंने कहा कि यह इस कारण संभव हुआ है क्योंकि पहली बार राज्य का बजट आम आदमी की भलाई के लिए रखा गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सरकारी खजाने का एक-एक पैसा सार्वजनिक भलाई पर खर्च कर रही है। डॉ. कौर ने बताया कि यह माफी पीएससीएफसी द्वारा दिए गए सभी कर्ज के लिए है, जिससे एससी भाईचारा व दिव्यांग वर्ग के कर्जदारों को अति जरूरी राहत मिली है। उन्होंने बताया कि पंजाब अनुसूचित जातियां भू विकास व वित्त निगम (पीएससीएफसी) ने 31 मार्च 2020 तक बांटे गए कर्ज को खत्म कर दिया है। Malout News
उन्होंने बताया कि यह माफी पीएससीएफसी द्वारा उपरोक्त दिनांक तक बांटे गए सभी कर्ज के लिए है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने इन लाभपात्रियों को ‘कोई बकाया नहीं’ सर्टीफिकेट जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल, 2025 तक गिना गया मूल, ब्याज व दंड ब्याज सहित बनती पूरी रकम राज्य सरकार पीएससीएफसी को वापिस करेगी। उन्होंने कहा कि कर्ज माफी के बाद पीएससीएफसी के नियमों के तहत कर्ज लेने वालों के विरुद्ध रिकवरी के लिए कोई कार्रवाई नहीं होगी। इस मौके जिला भलाई अधिकारी जगमोहन सिंंह, कैबिनेट मंत्री के निजी सहायक अर्शदीप सिंह सिद्धू व शिन्दरपाल सिंह, रमेश सिंह, सुखपाल सिंह प्रधान ट्रक यूनियन, यादविन्द्र सिंह सरपंच, निर्मल सिंह सरपंच, कुलविन्दर सिंह, डॉ. साधू सिंह सहित बड़ी संख्या में लाभपात्री उपसिथत थे। Malout News
यह भी पढ़ें:– Heavy Rain News: भारी बरसात से मौसम हुआ सुहावना, उमस से मिली राहत